RBI के ऐलान के बाद शेयर बाजार में दिखा दबाव, ऊपरी स्तरों से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला
आरबीआई (RBI) गवर्नर की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले आज बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी बढ़त है.
आरबीआई की प्रेस कॉफ्रेंस के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है. इस बीच सेंसेक्स करीब 510 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 9140 के स्तर पर बना हुआ है. बता दें आज सुबह सेंसेक्स ने 1026 अंकों की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था. प्रेस कॉफ्रेस के बीच में ही सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से लगभग 450 अंक नीचे आ गया है.
आरबीआई (RBI) गवर्नर की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले आज बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी बढ़त है. सेंसेक्स करीब 1026 अंकों की तेजी के साथ 31,608.63 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 281 अंकों की बढ़त के साथ 9,273.85 के स्तर पर है. आज सेंसेक्स के 30 शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ा है और आज के सत्र में निफ्टी बैंक के भी सभी शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
10 बजे होगी प्रेस कॉफ्रेंस
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि गवर्नर COVID-19 की वजह से देश में फैली संकट की स्थिति में इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए कुछ घोषणाएं कर सकते हैं.
दिग्गज शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले. शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई और बजाज फिन्सर्व शामिल हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज एफएमसीजी, आईटी और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा आज सभी सेक्टर्स में खरीदारी हावी है. आज बैंक निफ्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर में अच्छी खरीदारी हो रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिडकैप-स्मॉलकैप का हाल जानिए
- BSE Smallcap 177.12 अंकों की तेजी के साथ 10543.65 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
- BSE midcap 161.81 अंकों की बढ़त के साथ 11578.31 के आसपास है.
- CNX Midcap 226.90 अंकों की तेजी के साथ 12760.40 के स्तर पर है.