बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 12,100 के पार खुला
शेयर बाजार (Share Market) ने अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. मंगलवार को ग्लोबल और एशियन बाजारों में भी मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 300 अंकों की बढ़त के बाद 41281 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार (Share Market) ने अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. मंगलवार को ग्लोबल और एशियन बाजारों में भी मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 300 अंकों की बढ़त के बाद 41281 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी (NSE nifty) भी 100 अंक बढ़कर 12,121 के स्तर पर खुला है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank nifty) भी 225 अंक की तेजी के साथ 31296 के स्तर पर खुला है.
हरे निशान पर कारोबार कर रहे ये शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल (Gail), टाटा मोटर्स (Tata motors), हिंडाल्को (hindalco), आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel), हीरोमोटोकॉर्प (Hero Motocorp), इंफ्राटेल (Infratel), वेदांता लिमिटेड (Vedanta limited) और एटीपीसी (NTPC) के शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा ग्रासिम, यस बैंक, टैक महिंद्रा और यूपीएल के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में आई तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स भी आज हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
स्मॉलकैप और मिडकैप में भी शानदार तेजी
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 91.15 अंकों की बढ़त के साथ 14867.48 के स्तर पर खुला है. मिडकैप इंडेक्स 111.50 अंकों की बढ़त के साथ 15892.23 के स्तर पर है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 109 अंकों की अच्छी तेजी के साथ 18300.20 के स्तर पर खुला है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
5 पैसे मजबूत खुला रुपया
रुपए की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की बढ़त के साथ 71.24 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 71.29 के स्तर पर बंद हुआ था.