शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. बीते हफ्ते निफ्टी में 1.4 फीसदी की तेजी रही और यह 18826 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1.2 फीसदी मजबूत होकर 63385 पर बंद हुआ. वहीं, मिडकैप इंडेक्स में 2.9 फीसदी की तेजी रही और यह 35144 के न्यू रिकॉर्ड पर बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी रही. FTSE री-बैलेंसिंग और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से निवेशकों का जोश इस समय हाई चल रहा है.

19300 तक पहुंच सकता है Nifty

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाजार का आउटलुक मजबूत है. निफ्टी रिकॉर्ड क्लोजिंग पर है और बहुत जल्द यह 18887 के इंट्राडे हाई को भी पार करेगा. ब्रोकरेज के मुताबिक, जुलाई तक निफ्टी 19300 के स्तर तक पहुंच सकता है. हालांकि, ऊपरी स्तरों पर बीच में करेक्शन की भी संभावना है.

मिडकैप में आएगी बड़ी तेजी

Midcap Index में जबरदस्त एक्शन है. 18 महीने के लंबे कंसोलिडेशन के बाद मिडकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी आई है. यह तेजी मई से शुरू हुई है. एक महीने में NIFTY Midcap 100 में करीब 8 फीसदी का उछाल आ चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 1 साल में इसमें 25 फीसदी की और बड़ी तेजी संभव है.

फार्मा में भी शानदार एक्शन

2 साल के अंडर परफॉर्मेंस के बाद NIFTY PHARMA में भी एक्शन है. ब्रोकरेज ने Sun Pharma, Divis Labs और Ajanta Pharma पर नजर बनाकर रखने को कहा है.

18700 पर निफ्टी का इमीडिएट सपोर्ट

HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि नियर टर्म में निफ्टी का ट्रेंड मजबूत है.  आने वाले हफ्तों में यह न्यू रिकॉर्ड की तरफ बढ़ेगा. निफ्टी के लिए पहला टारगेट 19000-19100 का स्तर है. 18700 के स्तर पर अब इमीडिएट सपोर्ट है. ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट के लिए पिछला हफ्ता 2 महीने में बेस्ट रहा. कई फैक्टर्स पॉजिटिव हैं. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व अब इंटरेस्ट नहीं बढ़ाएगा. चीन इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए राहत पैकेज पर विचार कर रहा है.