Nifty Outlook: शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी रही. निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ 19425, सेंसेक्स 64904 पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.6 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.1 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 3407 करोड़ रुपए की बिकवाली की. DII ने 4155 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.  रविवार शाम को बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. आइए जानते हैं कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो किस तरह का मूवमेंट दिख सकता है.

फार्मा और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी रही

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते निफ्टी फार्मा, रियल्टी, मेटल्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. फार्मा इंडेक्स में 4% की तेजी रही. IT और मीडिया इंडेक्स में गिरावट रही. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई और यह 5% से घटकर 4.6% पर आ गई. Crude Oil  92 डॉलर से घटकर 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इसके कारण ग्लोबल मार्केट में तेजी रही और घरेलू बाजार भी दम दिखाया. BPCL निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें 6.2% की तेजी रही. Infosys टॉप लूजर रहा और इसमें 1.5% की गिरावट रही.

शॉर्ट टर्म में बुलिश ट्रेंड दिख रहा है

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी इस समय 20, 100, 200 दिनों के  EMA लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है. यह शॉर्ट टर्म में बुलिश ट्रेंड को बता रहा है. Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स की बात करें तो 19450-19500 के स्तर पर एक अवरोध बना हुआ है. अगर निफ्टी 19500 के ऊपर जाता है तो तेजी का मोमेंटम बनेगा और पहला टारगेट 19650 और दूसरा 19800 का स्तर होगा. 100-day EMA बाजार के लिए सपोर्ट होगा. निफ्टी के लिए 19210-19190 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा.

जानिए Nifty का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि Nifty के लिए 19464 के स्तर पर रेसिसटेंस बना हुआ है. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी 19635 की तरफ आगे बढ़ेगा. गिरावट की स्थिति में 19233 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि रेंज बाउंड मूवमेंट में अपसाइड मोमेंटम का सिग्नल मिल रहा है. निफ्टी के लिए 19450-19500 के रेंज में अवरोध बना हुआ है. अगर यह रेंज तोड़ता है तो तेजी का मोमेंटन 19800 के स्तर तक पहुंच सकता है. अगर गिरावट की स्थिति बनती है तो 19250-19300 के स्तर पर निफ्टी का सपोर्ट होगा.