'12000 के सुपरस्टार': कैसे तैयार करें अपना पोर्टफोलियो, शेयर जो कराएंगे बंपर कमाई
कॉरपोरेट सेक्टर (Corporate tax) को विशेष राहत पैकेज के बाद से बाजार (Stock Market) लगातार उछाल मार रहा है. मार्केट इसी तरह से कारोबार करता रहा तो निफ्टी अगले कुछ ही दिनों में 12,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर जाएगा.
कॉरपोरेट सेक्टर (Corporate tax) को विशेष राहत पैकेज के बाद से बाजार (Stock Market) लगातार उछाल मार रहा है. देश की इकोनॉमी में लंबे समय से छाई सुस्ती दूर हो गई है. निफ्टी (Nifty) हो या सेंसेक्स (Sensex) रोजना नए मुकाम हासिल कर रहे हैं. आज सोमवार को मार्केट में अच्छे कारोबार के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टिड 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक निफ्टी 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 11,600 के स्तर को पार कर गया.
मार्केट एक्सपर्ट मान रहे हैं कि मार्केट इसी तरह से कारोबार करता रहा तो निफ्टी अगले कुछ ही दिनों में 12,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर जाएगा.
निफ्टी 12,000 के लेवल को छूता है तो कंपनियों के स्टॉक में भी तेजी आएगी. इसलिए कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो आने वाले दिनों में मार्केट के सुपर स्टार साबित होंगे.
मार्केट एक्सपर्ट कुछ ऐसे ही सुपर स्टार स्टॉक को निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं जिनसे मार्केट में उछाल आने से निवेशकों को भी जमकर कमाई करने का मौका मिलेगा.
निफ्टी और सेंसेक्स बनाएंगे इतिहास
विदेशी ब्रोकर्स अगले साल मार्च तक निफ्टी को 13000 के स्तर पर पहुंचने के अनुमान दे रहे हैं. गोल्डमैन सैक्स निफ्टी को अगले साल तक 13200 के स्तर पर पहुंचने की बात कह रहा है. नोमुरा ने 12545, जेपी मॉर्गन ने 12200 का टारगेट मार्च 2020 तक के लिए तय किया है.
निफ्टी के अलावा सेंसेक्स में 45,000 अंक तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं. मॉर्गन स्टैनली अगले साल जून तक सेंसेक्स के 45,000 और सिटी 40500 के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं.
जुबिलेंट फूड
मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर मानते हैं कि एफएमसीजी सेक्टर में शानदार बूस्ट देखने को मिलेगा और इस सेक्टर में भी जुबिलेंट फूड (Jubilant Foodworks Ltd.) सुपर स्टार स्टॉक साबित होगा. एक्सपर्ट मानते हैं कि जुबिलेंट फूड के स्टॉक में थोड़ी बहुत भी गिरावट देखने को मिलती है तो इसे फौरन खरीदा जा सकता है.
जुबिलेंट फूड के पास भारत समेत 4 देशों में डॉमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं. भारत में कंपनी के 1249 डॉमिनोज रेस्टोरेंट हैं और इसने इस साल की पहली तिमाही में 26 नए रेस्टोरेंट खोले थे. जुबिलेंट फूडवर्क्स का स्टॉक इस समय 1444 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
ICICI बैंक
निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक इस समय शानदार कारोबार कर रहा है. कॉरपोरेट टैक्स की कटौती का ICICI बैंक को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. ICICI बैंक का स्टॉक इस समय 445 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
Bajaj Finserv Limited
एनबीएफसी सेक्टर में इस समय बजाज फाइनेंस शानदार प्रदर्शन कर रहा है. बजाज फाइनेंस को टैक्स कट का भी बड़ा फायदा मिलेगा. आने वाले फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड देखने को मिलेगी. बजाज फाइनेंस का स्टॉक इस समय 3979 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखाई दे रहा है. 4100 का टारगेट लेते हुए इसकी खरीद की जा सकती है.
Deepak Nitrite
केमिकल्स बनाने वाली कंपनी Deepak Nitrite के स्टॉक को भी अपने पोर्टफोलियों में शामिल किया जा सकता है. देश मे कंपनी की कुल 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और यह फिनोल कारोबार में सबसे आगे है. पहली तिमाही में इस कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका कामकाजी मुनाफा 231 फीसदी तक बढ़ा है. Deepak Nitrite का स्टॉक 296 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.