Anil Singhvi Strategy: जानिए आज के लिए निफ्टी और Bank Nifty का सपोर्ट जोन क्या है और निवेशक क्या करें
Anil Singhvi Strategy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन 18200-18250 के दायरे में है. उसके नीचे 18125-18175 के दायरे में खरीदारी का जोन है.
Anil Singhvi Strategy: फेडरल रिजर्व के सदस्य इस बात पर सहमत हुए कि आगे इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी की जाएगी. इससे अमेरिकी बाजार का मूड सुधरा और एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है. डाओ जोन्स में 95 अंकों तेजी है और डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे फिसल गया. अमेरिका में बेरोजगारी दर अभी 3.7% है. लेबर डिपार्टमेंट ने बताया कि 12 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में 15.5 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है. साप्ताहिक बेरोजगारी दावे 17,000 से बढ़कर 2.4 लाख पर पहुंच गया. इन तमाम फैक्टर्स के बीच निवेशकों के लिए कमाई की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, आइए इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की राय.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- पॉजिटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटीमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
पंजाब नेशनल बैंक को बैन में शामिल किया गया.
बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया.
पहले से कोई बैन में नहीं है.
Keystone Realtors Listing प्रीव्यू
541 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले थोड़े ज्यादा पर लिस्टिंग की उम्मीद.
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 525 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट और कहां करें बिकवाली?
Nifty support zone 18200-18250, Below that 18125-18175 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18325-18350, Above that 18400-18450 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 42550-42625, Below that 42350-42450 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 42850-42950, Above that 43050-43150 Profit booking zone
Nifty support levels 18250, 18200, 18175, 18135
Nifty higher levels 18300, 18325, 18350, 18400, 18425, 18450
Bank Nifty support levels 42625, 42550, 42500, 42450, 42375, 42300
Bank Nifty higher levels 42850, 42950, 43000, 43050, 43150
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18125.
बैंक निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 42450 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42300.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18450.
बैंक निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 42900 एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42750.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी खरीदें
SL 18200 Tgt 18300, 18325, 18350, 18400, 18425, 18450
निफ्टी 18350-18425 के दायरे में बेचें.
SL 18500 Tgt 18300, 18275, 18250, 18200, 18150
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी खरीदें.
SL 42450 Tgt 42850, 42950, 43000, 43050, 43150
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42900-43000 के दायरे में बेचें.
Strict SL 43200 Tgt 42850, 42750, 42625, 42550, 42500
Zee Business लाइव टीवी