पैसा रखें तैयार! इस लेवल पर आया निफ्टी और बैंक निफ्टी तो लगाएं दांव, अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें SIP
Nifty-Bank Nifty Levels: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर्स हैं तो क्या करें और निफ्टी (Nifty) और निफ्टी बैंक (Bank Nifty) में कैसे और कहां SIP कर सकते हैं.
Nifty-Bank Nifty Levels: अमेरिका में बैंकिंग शेयरों में बहुत बुरा हाल है. सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद अमेरिका में बैंकिंग शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों में (Indian Share Market) में भी देखने को मिली. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार थोड़े संभले हैं. ऐसे में ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर्स हैं तो क्या करें और निफ्टी (Nifty) और निफ्टी बैंक (Bank Nifty) में कैसे और कहां SIP कर सकते हैं.
कहां निवेश करें तीसरी किस्त
अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी 16750-16850 की रेंज में आए तो निवेशक यहां अपनी तीसरी किस्त डाल सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक खाते में पैसा तैयार रखें, अगर निफ्टी इस लेवल पर आता है तो पैसा लगा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर्स हैं तो 16950-17025 के लेवल पर भी डाल सकते हैं.
बैंक निफ्टी में कहां करें निवेश
इसके अलावा अनिल सिंघवी ने ये भी कहा कि अगर इन्वेस्टर्स बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए भी लेवल्स हैं. बैंक निफ्टी में पैसा लगाने के लिए निवेशक 38450-38625 के लेवल पर निवेश कर सकते हैं. इस लेवल पर बैंक निफ्टी आता है तो निवेशक बैंकिंग स्टॉक्स, बैंकिंग फंड्स में पैसा लगा सकते हैं.
आज कैसी है बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई. बाजार बैंकिंग, ऑटो और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में सुस्ती है. जबकि IT, फार्मा और रियल्टी स्टॉक्स में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. ADANI ग्रुप के स्टॉक्स में बिकवाली है. निफ्टी में अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइसेज के शेयर टॉप लूजर्स हैं.
बता दें कि इससे पहले वाले ट्रेडिंग सेशन यानी कि सोमवार को सेंसेक्स 897 अंक टूटकर 58,237.85 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 258 अंक फिसलकर 17,154.30 पर बंद हुआ था. तेज गिरावट में ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें