गुरुवार को भारतीय बाजार (Share market) ने साट स्तर पर कारोबार की शुरूआत की है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे, लेकिन कुछ ही मिनट के कारोबार के बाद दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में पहुंच गए. इस समय सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 73 अंकों की तेजी के साथ 31,452.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 19.20  अंकों की बढ़त के साथ 9,206.50 के स्तर पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी - 19778

तेजी - 74

सेंसेक्स - 31,452.96 

तेजी - 73.41 

निफ्टी - 9,206.50 

तेजी - 19.20  

तेजी वाले दिग्गज शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज के सत्र में ओएनजीसी, यूपीएल, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, सिप्ला, टाटा स्टील, और एलएंडटी के शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही हैं. 

इन शेयरों में हो रही बिकवाली

इसके अलावा टाइटन, पॉवर ग्रिड, एमएंडएम, एनटीपीसी, मारुति, नेस्ले इंडिया, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई और विप्रो के शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल जानिए 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार हो रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में  कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी आज के सत्र में 74 अंकों की बढ़त के साथ 19778 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 79.79 अंकों की तेजी के साथ 10721.36 के स्तर पर है.
  • इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 100.23 अंकों की तेजी के साथ 11667.12 के स्तर पर है. 
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 97.60 अंकों की बढ़त के साथ 97.60 के स्तर पर है.