तिमाही नतीजों और खबरों के लिहाज से इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, खरीदारी से पहले देख लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: शेयर मार्केट में खरीदारी से पहले आप उन शेयरों पर एक बार नजर जरूर मार लें, जहां आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उन स्टॉक्स या शेयर के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जिनमें दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट (List of shares) को देखते हुए आप खरीदारी की स्ट्रैटेजी आसानी से बना सकते हैं. शेयर मार्केट (Share Market) में कमाई के लिए खरीदारी की स्ट्रैटेजी बनाना बहुत जरूरी है. आज ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आपको बता रहे हैं कि 18 अक्टूबर को किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है और कौन से शेयर कमाई करा सकते हैं...
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Paras Defence के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. ये कंपनी T2T कैटेगरी से बाहर होगी.
RPP Infra के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के राइट्स इश्यू आज बंद होगा. राइट्स इश्यू की कीमत 30 रुपए प्रति शेयर है.
eClerx Services के शेयर पर नजर बनी रहेगी. 18 अक्टूबर यानी आज कंपनी का 303 करोड़ रुपए का बायबैक खुलेगा.
Spicejet समेत तमाम एयरलाइंस शेयरों पर नजर बनी रहेगी. सोमवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानें का संचालन शुरू हो जाएगा.
PNB Housing के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. कार्लाइल ग्रुप को शेयर जारी करने की योजना रद्द हो सकती है. बता दें कंपनी इश्यू के जरिए 4000 करोड़ रुपए जुटाने वाली थी. इससे कार्लाइल ग्रुप 403 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर वापस लेगा.
PVR के लिए भी अच्छी खबर है. T20 WC लाइव स्क्रीन के एक्सक्लूसिव राइट्स मिले हैं.
MCX में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Ineos Stryolution के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने 192 रुपए के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है.
Dixon Tech के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. कंपनी 5G मिलीमीटर मोबाइल फोन बनाएगी.