शेयर बाजार में अगले सप्ताह आएगी तेजी, मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी निर्भर करेगा बाजार
अमरीका और चीन के ट्रेड वॉर (Trade War) पर समझौते के बाद भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है. अमरीका और चीन (America-China) के बीच व्यापार समझौते की एकतरफा खबर से दुनिया ने राहत की सांस ली है.
अमरीका और चीन के ट्रेड वॉर (Trade War) पर समझौते के बाद भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है. अमरीका और चीन (America-China) के बीच व्यापार समझौते की एकतरफा खबर से दुनिया ने राहत की सांस ली है. शेयर बाजारों (Indian Share Market) में इसका तेजी के साथ स्वागत हुआ है. अमरीका के साथ-साथ भारत और एशियाई बाजारों में भी तेजी रही.
बाजार में आएगी तेजी
अमरीका और चीन ने व्यापार समझौते के 'पहले चरण' के करीब पहुंचने के बाद एक-दूसरे के उत्पादों पर प्रस्तावित अतिरिक्त शुल्क को फिलहाल टाल दिया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजित मिश्रा ने कहा "वैश्विक मोर्चे पर हालिया घटनाक्रमों ने लंबे समय से चले आ रहे संकट की आशंका को कम किया है और दुनिया भर के बाजारों के निवेशक उत्साहित है. हमारा मानना है कि आगामी हफ्ते में बाजार में सकारात्मक रुख जारी रहेगा."
बढ़ेगा पूंजी का प्रवाह
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "अमरीका और चीन व्यापार समझौते में और स्पष्टता आने से इस सप्ताह बाजार में तेजी जारी रह सकती है. पूंजी प्रवाह का स्तर उत्साहजनक स्थिति में है, जो आगे भी जारी रह सकता है."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी नजर
इसके साथ ही खेमका ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख और पूंजी प्रवाह इस सप्ताह बाजार में तेजी बनाए रखने में मदद कर सकता है. इसके अलावा बाजार की नजर सोमवार को आने वाले थोक मुद्रास्फीति केआंकड़े पर भी रहेगी. रुपए की स्थिति और कच्चे तेल के दाम जैसे कारक भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे. पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.39 फीसदी बढ़ा था.