अगले सप्ताह कंपनियों को तिमाही नतीजों और बजट (budget 2020 expectations) की उम्मीदों से शेयर बाजार की चाल तय होगी. इस सप्ताह कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM), एक्सिस बैंक (Axis Bank), केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) के तिमाही परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं, पिछले पांच दिनों में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स (BSE sensex) सेंसेक्स ने 0.83 फीसदी का लाभ कमाया है. इसके साथ ही बाजार में 42,000 के आंकड़े को पहली बार पार किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड डील से बाजार में आई तेजी

विश्लेषकों का कहना है कि अमरीकी और ईरान के बीच तनाव कम होने तथा अमरीका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने से शेयर बाजारों में तेजी आई थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ''आने वाले समय में निवेशक सतर्क रहेंगे क्योंकि इस समय बाजार उच्चतम स्तर पर चल रहे है. 

तिमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगी चाल

इसके साथ ही कंपनियां तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी करेगी, जिसका असर भी शेयर बाजार पर पड़ेगा. इसके अलावा कृषि, ग्रामीण, उर्वरक, सार्वजनिक उपक्रम, बुनियादी संरचना और निर्माण आदि से संबंधित क्षेत्रों में बजट से लगी उम्मीदों का असर हो सकता है. 

रुपए और कच्चे तेल का भी होगा असर

बता दें कि इस सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी, हैवेल्स, एचडीएफसी एएमसी आदि कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा बाजार पर कच्चे तेल तथा रुपए की चाल और विदेशी निवेशकों के रुख का भी असर देखा जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टीसीएस के नतीजों का सोमवार को दिखेगा असर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''कुल मिलाकर अनुमान है कि तीसरी तिमाही के परिणामों से वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 की गति को समर्थन मिलेगा. इसके अलावा बाजार को सरकार से बजट में ठोस उपायों की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि टीसीएस ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही परिणाम जारी किए. कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में मामूली 0.2 फीसदी बढ़कर 8,118 करोड़ रुपए रहा. सोमवार को बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है.