New Year Picks 2022: इन 15 स्टॉक्स में होगी बंपर कमाई; IT, टेलिकॉम समेत ये सेक्टर्स दिखाएंगे दम
New Year Picks 2022: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नए साल के साथ ही अर्निंग साइकिल की नई शुरुआत हो रही है. FY22/FY23 के लिए निफ्टी EPS में 35%/19% की ग्रोथ रह सकती है.
New Year Picks 2022: साल 2021 के दौरान घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत रैली देखी गई. बीते साल में निफ्टी में 23.79 फीसदी की बढ़त रही. अक्टूबर 2021 के दौरान निफ्टी ने 18,600 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. कोविड क्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार और आर्थिक गतिविधियों में तेज रिकवरी से शेयर बाजारों को सपोर्ट मिला. इसके अलावा, कंपनियों की अर्निंग्स में हुए सुधार ने भी बाजार को बूस्ट दिया. ब्रोकरेज एंड रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मजबूत अर्निंग ग्रोथ और अर्थव्यवस्था में रिकवरी से 2022 में भी बाजार में तेजी बनी रहेगी. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि निफ्टी करीब 12-15 फीसदी रिटर्न नए साल में दे सकता है. नए साल के साथ ही अर्निंग साइकिल की नई शुरुआत हो रही है. ग्रोथ मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है.
बीते दो महीने में आया करेक्शन
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई के बाद बीते दो माह में निफ्टी में करीब 10 फीसदी का करेक्शन देखा गया. ग्लोबल फैक्टर इसके बड़े तौर पर जिम्मेदार रहे. इसमें फेडरल रिजर्व की टेपरिंग, बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कमोडिटी कीमतों में इजाफा और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती शामिल रही.
वहीं, घरेलू बाजार में प्राइमरी मार्केट से जबरदस्त फंड जुटाने की होड़ का दबाव सेकंडरी मार्केट पर देखा गया. 63 कंपनियों ने आईपीआो के जरिए 1.19 लाख करोड़ रुपये मार्केट से जुटाए. यह किसी एक खास साल में सबसे ज्यादा है. कई नई डिजिटल कंपनियां जैसेकि Paytm, नायका, पॉलिसीबाजार, जोमैटो लिस्ट हुईं. अगले साल भी कई आईपीओ आने वाले हैं. मार्केट में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने अक्टूबर 2021 से लगातार बिकवाली की. 90 हजार करोड़ रुपये सेकंडरी मार्केट से निकाल चुके हैं. हालांकि, इस दौरान घरेलू निवेशक (DIIs) ने खरीदारी कर मार्केट को बैलेंस बनाए रखा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2022 में मजबूत मोमेंटम की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नए साल के साथ ही अर्निंग साइकिल की नई शुरुआत हो रही है. हमारा मानना है कि ग्रोथ मोमेंटम बना रहेगा. FY22/FY23 के लिए निफ्टी EPS में 35%/19% की ग्रोथ रह सकती है. 2022 में निफ्टी में 12-15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इकोनॉमिक रिकवरी और अर्निंग्स ग्रोथ का इसमें बड़ा रोल होगा. हालांकि, ओमिक्रॉन वैरिएंट और ग्लोबल अनिश्चितता का मार्केट पर निगेटिव असर रह सकता है.
इन सेक्टर में आएगी ग्रोथ
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि IT, टेलिकॉम, कैपिटल गुड्स, सीमेंट और रीयल एस्टेट 2022 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, बैंकिंग ओर ऑटो अभी तक अंडरपरफॉर्मर रहे हैं. नए साल में यह सेक्टर डॉर्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
लॉर्ज कैप्स: TCS, ICICI Bank, Bharti Airtel, L&T, Godrej Consumer Products, Divi’s Labs, Titan, Tata Motors, Reliance Inds, Apolo Hospital
मिड कैप्स: Angel One, Macrotech Developers, Ramco Cement, Zensar Tech and Devyani International
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)