New Year 2025: नया साल आ गया है. शेयर बाजार के लिए 2024 बड़े Bull Runs लेकर आया तो दूसरे हाफ में बड़ा करेक्शन भी देखने को मिला. बाजार के लिए नए साल की शुरुआत भी कमजोर बाजार के साथ ही हो रही है, लेकिन आगे अच्छे आउटलुक की उम्मीद कर सकते हैं. दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे बाजार को गिराने के पीछे के कारणों में से एक रहे थे, तो देखना होगा कि जनवरी में आने वाले तीसरी तिमाही के नतीजों से सपोर्ट मिलता है कि नहीं. 

1 जनवरी को खुलेंगे शेयर बाजार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच नए साल के मौके पर, जब अधिकतर संस्थानों में छुट्टी रहती है, तो ये सवाल है कि क्या 1 जनवरी के मौके पर शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे? हां, नए साल के मौके पर 1 जनवरी (बुधवार) को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. 

बाजार सुबह 9 बजे प्री-ओपनिंग और 09:15 पर सामान्य ट्रेडिंग टाइम पर ही खुलेंगे. अगर National Stock Exchange (NSE) के NSE Holidays List- 2025 को देखें तो बाजार में इस दिन कोई छुट्टी नहीं है. इक्विटी मार्केट के साथ कमोडिटी और दूसरे बाजार भी खुलेंगे.

NSE Holidays 2025 List

26 फरवरी, बुधवार- महाराष्ट्र

14 मार्च, शुक्रवार- होली

31 मार्च, सोमवार- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)

10 अप्रैल, गुरुवार- श्री महावीर जयंती

14 अप्रैल, सोमवार- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती

18 अप्रैल, शुक्रवार- गुड फ्राइडे

1 मई, गुरुवार- महाराष्ट्र दिवस

15 अगस्त, शुक्रवार- स्वंतत्रता दिवस

27 अगस्त, बुधवार- गणेश चतुर्थी

2 अक्टूबर- गुरुवार- महात्मा गांधी जयंती/दशहरा

21 अक्टूबर, मंगलवार- दीवाली लक्ष्मी पूजन

22 अक्टूबर, बुधवार- दीवाली बलिप्रतिपदा

5 नवंबर- बुधवार- प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव

25 दिसंबर, गुरुवार- क्रिसमस

मंगलवार को कैसे रहे शेयर बाजार?

विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी लगातार जारी रहने और वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार वर्ष 2024 के अंतिम कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट रही जबकि निफ्टी लगभग स्थिर रहा. सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 687.34 अंक गिरकर 77,560.79 पर आ गया था. हालांकि निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा और अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ. 

इस तरह घरेलू बाजार में वर्ष 2024 का समापन गिरावट के साथ हुआ. हालांकि इस साल सेंसेक्स कुल 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत उछला है जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही है. सेंसेक्स ने इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड शिखर को छुआ था. निफ्टी भी उस दिन 26,277.35 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद दोनों ही सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा.