New Rules from 1st April: आज से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत; शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट से जुड़े हो गए ये बदलाव
New Rules from 1st April: नए फाइनेंशियल ईयर से क्या बदलाव हुआ है. इसे एक एक करके समझते हैं, जिसमें पहले बाजार के निवेशकों के लिए क्या बदला है यह जानते हैं, क्योंकि STT से लेकर नेचुरल गैस की कीमतों और कमोडिटी मार्केट से नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं .
New Rules from 1st April: आज यानी 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ ही कई बदलाव हो गया है. किचन का बजट हो या देश की अर्थव्यवस्था काफी कुछ नए शिखर से शुरू होगा. ऐसे में आम से लेकर खास सबको जानना जरूरी है कि नए फाइनेंशियल ईयर से क्या बदलाव हुआ है. इसे एक एक करके समझते हैं, जिसमें पहले बाजार के निवेशकों के लिए क्या बदला है यह जानते हैं, क्योंकि STT से लेकर नेचुरल गैस की कीमतों और कमोडिटी मार्केट से नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं .
STT में बदलाव
ऑप्शंस बेचने पर STT 25% बढ़ेगा
ऑप्शंस में STT 0.05% से बढ़ाकर 0.0625% होगा
फ्यूचर्स में STT 0.01% % से बढ़ाकर 0.0125% होगा
NSE पर ट्रांजैक्शन चार्ज में 4% की कमी
SEBI की नई गाइडलाइंस लागू
ब्रोकर्स के सिस्टम में टेक्निकल ग्लिच पर नई गाइडलाइंस लागू
5 मिनट या अधिक सिस्टम सामान्य नहीं तो टेक्निकल ग्लिच
टेक्निकल ग्लिच पता होने के 1 घंटे में एक्सचेंज को रिपोर्टिंग
14 दिन बाद रूट कॉज एनालिसिस रिपोर्ट देनी होगी
बोर्ड में स्थाई सीट नहीं, AGM में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी जरूरी
कमोडिटी मार्केट में बदलाव
पूरे देश में सिर्फ हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी बिकेगी
क्रूड सोया तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी में छूट खत्म
डिजिटल वैलेट चार्ज
इंटरऑपरेबिलिटी होगी लागू
₹2000 से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर इंटरचेंज चार्ज
मर्चेंट को देना होगा 1.1% इंटरचेंज चार्ज
ऑटो सेक्टर में बदलाव
भारत NCAP लागू होगा
BS6 का दूसरा चरण लागू
15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियां स्क्रैप होंगी
EV पर PLI स्कीम के लिए सेफ्टी टेस्ट जरूरी
ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी
सभी वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य
1 अक्टूबर 2024 से फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा
सभी स्टेकहोल्डर्स से 30 दिनों में सुझाव, आपत्तियां मंगाई
गैस की नई कीमतें लागू
नैचुरल गैस की कीमत ₹73.93/MMBTU तय
एक अप्रैल से बदलाव
टैक्स में बदलाव
इनकम टैक्स की नई रिजीम और स्लैब लागू
सिर्फ 10 करोड़ रुपए के हाउस प्रॉपर्टीज पर LTCG में छूट
5 लाख रुपए से ज्यादा प्रीमियम पर टैक्स छूट खत्म
डेट MFs लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स से बाहर
इक्विटी में 35% से कम एक्सपोजर वाले MFs पर शार्ट टर्म टैक्स
ऑनलाइन गेमिंग से जीत पर 30% TDS कटेगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें