Navratna Sip: इस नवरात्रि करें निवेश की शुभ शुरुआत, अगली Navratri तक इस शेयर में मिलेगा 65% रिटर्न
Navratna Sip: नवरात्रि पर किसी भी काम की शुरुआत को शुभ माना जाता है. इस नवरात्रि पर आप निवेश का पहला कदम बढ़ा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के साथ निवेश की शुभ शुरुआत करें और लंबी अवधि के 'नवरत्न सिप' में निवेश कर दमदार रिटर्न पाएं.
Navratna Sip: नवरात्रि का पावन पर्व आज यानी 26 सितंबर 2022 से शुरू हो गया है. नवरात्रि पर किसी भी काम की शुरुआत को शुभ माना जाता है. इस नवरात्रि पर आप निवेश का पहला कदम बढ़ा सकते हैं. जब आप आज निवेश करेंगे तभी भविष्य में आप और आपका परिवार आर्थिक तौर खुशहाल रहेंगे. ज़ी बिजनेस के साथ निवेश की शुभ शुरुआत करें और लंबी अवधि के 'नवरत्न सिप' में निवेश कर दमदार रिटर्न पाएं.
निवेश की शुभ शुरुआत
ज़ी बिजनेस ने Navratna Sip में Associated Alcohols का सेलेक्शन किया है. अल्कोहल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और ग्रेन बेस्ट अल्कोहल बनाने का कारोबार है. खास बात यह है कि कंपनी कॉन्टैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के तहत शराब बनाती है. Black Dog, Smirnoff, कैप्टेन मॉर्गन, VAT-69 जैसे मशहूर ब्रांड्स के लिए उत्पादन करती है. इसके अलावा, कंपनी के खुद के पोर्टफोलियो में 7 स्पिरिट्स ब्रांड हैं, जिनकी पकड़ बाजार में काफी मजबूत है. पांच राज्यों में इनकी बिक्री होती है. वहां से ग्रैजुअली ग्रोथ बढ़िया देखने को मिली है. यह डेट फ्री कंपनी है.
नवरत्न 'SIP' शेयर
इस स्टॉक को चुनने की खास वजह ये है कि कंपनी ने हाल ही में अपनी क्षमता विस्तार को पूरा किया है. खादीग्राम यूनिट में 120 करोड़ रुपये का क्षमता विस्तार पूरा किया. इस यूनिट में 3 करोड़ लीटर की क्षमता विस्तार हुई है. कामकाज जल्द शुरू हो जाएगा. इससे बिक्री और मार्जिन बढ़ती हुई नजर आएगी. कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी है. कारोबार बहुत बढ़िया है. जिस वैल्यूएशन पर स्टॉक अभी मिल रहा है. यह निवेश का अच्छा मौका है.
एक साल में मिल सकता है 65% रिटर्न
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि बहुत सस्ता शेयर है. कंपनी का वैल्युएशन काफी आकर्षक है. कंपनी की फाइनेंशियल बेहतर है. डेट फ्री कंपनी है. कंपनी ने अपना फोकस काफी तेजी से बदला है. मजबूत ग्रोथ आउटलुक है. 50 फीसदी न्यू सेगमेंट मार्केट में कंपनी की नजर है. इससे मार्जिन 12 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो जाएगा. पूरे सेक्टर की री-रेटिंग हुई है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगले 3 से 5 साल के लिए यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए. उन्होंने एक साल के लिए प्रति शेयर टारगेट 700-750 रुपये रखा है. इसके बाद 1000-1200 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा. 23 सितंबर 2022 को शेयर 454.95 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से एक साल में शेयर में 65% तक रिटर्न मिल सकता है.