IPO Update: पैसे रखिए तैयार! खुलने वाला है नवी टेक्नोलॉजीज का इश्यू, जानिए क्या करती है कंपनी?
नवी टेक्नोलॉजीज ने इसी साल मार्च में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था. DRHP के मुताबिक कंपनी IPO से मिले फंड का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश करेगी.
जोरदार कमाई के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि जल्द ही खुलने वाला है IPO. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) के पब्लिक इश्यू को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इस कंपनी में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल का निवेश है. कंपनी फ्रेश शेयर जारी करके करीब 3350 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इससे पहले सेबी ने 5 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था.
फंड का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनियों के लिए होगा
नवी टेक्नोलॉजीज ने इसी साल मार्च में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था. DRHP के मुताबिक कंपनी IPO से मिले फंड का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश करेगी. सब्सिडियरी कंपनियों में नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (NFPL) और नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (NGIL) शामिल है. इसके अलावा फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. नवी टेक्नोलॉजीज के IPO का लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल है.
क्या करती है नवी टेक्नोलॉजीज?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
कंपनी पर्सनल लोन, होम लोन, जनरल इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में बिजनेस करती है. यह चैतन्य ब्रांड के तहत पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिए माइक्रोफाइनेंस लोन भी देती है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Navi एक डिजिटल लैंडिंग ऐप है, जो पूरी तरह से पेपरलेस प्रोसेस के माध्यम से तुरंत 20 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है. माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए Navi ने 2019 में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट (Chaitanya India Fin Credit) का अधिग्रहण किया था.
नवी टेक्नोलॉजीज को सचिन बंसल ने अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर 2018 में स्थापना की. सचिन बंसल ने नवी टेक्नोलॉजीज में लगभग 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस IPO में सचिन बंसल अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं कर रहे हैं. एक्सिस कैपिटल IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.
14-16 सितंबर के बीच खुलेगा हर्षा इंजीनियर का IPO
बीयरिंग कैजेस (Bearing Cages) बनाने वाली कंपनी हर्षा इंजीनियर (Harsha Engineer) का भी IPO आने वाला है. कंपनी IPO के जरिए कंपनी 755 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. प्राइस बैंड की बात करें तो यह 314-330 रुपए के बीच प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 14-16 सितंबर के बीच खुलेगा. इस इश्यू में 455 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 300 करोड़ रुपए तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है.
08:24 PM IST