शानदार शुरुआत के बाद गिरा Share बाजार, निफ्टी भी डाउन
बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 33.83 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 38,896.06 अंक पर पहुंच गया था.
नवरात्र में सोमवार को बाजार की शुरुआत अच्छी रही. धातु और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 33.83 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 38,896.06 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स एक समय 150.99 अंक की बढ़त के साथ 39,013.22 अंक पर पहुंच गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद यह 32 अंक नीचे गिरकर 38,829 अंक पर आ गया था.
निफ्टी भी बढ़त पर खुला
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ 11,704.35 अंक पर खुला और शुरुआती तेजी के कुछ देर बाद 7.05 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 11,658.90 अंक पर आ गया. अमेरिका में रोजगार के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने और चीन व अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में सुधार के संकेतों से एशियाई बाजार बढ़त के साथ खुले.
जानिए नवरात्रि पर क्या हैें बाजार के 9-रत्न ? देखें Video
7 हफ्ते से बढ़त पर है सेंसेक्स
शुक्रवार को सेंसेक्स 177.51 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 38,862.23 अंक जबकि निफ्टी 67.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,665.95 अंक पर बंद हुआ था. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 797.90 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.
एजेंसी इनपुट के साथ