इंटरनेशनल फंड में मिलेगा जबरदस्त रिटर्न! जानिए निवेश करना चाहिए या नहीं?
पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल फंड से रिटर्न में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में क्या आपको इंटरनेशनल फंड में निवेश करना चाहिए या नहीं?
म्यूचुअल फंड में निवेश की जब भी बात होती है तो अक्सर निवेशक देश में ही चल रहे म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. लेकिन, जो लोग ग्लोबल बाजार में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए इंटरनेशनल फंड है. पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल फंड से रिटर्न में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
ऐसे में क्या आपको इंटरनेशनल फंड में निवेश करना चाहिए या नहीं? किन निवेशकों के लिए ये फंड्स हैं बेहतर? और नए निवेशकों के लिए हम बताएंगे कि आखिर इंटरनेशनल फंड्स क्या होते हैं और कैसे इनमें निवेश करते हैं. इन फंड्स पर पर्सनल फाइनेंस प्लान डॉट इन के इन्वेस्टमेंट एडवाइजर दीपेश राघव ने अपनी राय दी.
क्या है इंटरनेशनल फंड?
- ये म्यूचुअल फंड विदेशी बाजार में निवेश करते हैं.
- इन फंड का संचालन भारतीय AMCs करती हैं.
- उबरती अर्थव्यवस्था में निवेश का अच्छा जरिया.
- US, यूरोप जैसी अर्थव्यवस्था में निवेश का मौका.
इन फंड में कितनी विविधता?
- इन फंड में विविधता देखने को मिलती है.
- आपका निवेश अलग-अलग इकोनॉमी में.
- किसी दिन भारतीय बाजार में गिरावट है.
- जरूरी नहीं ग्लोबल बाजार में भी गिरावट हो.
- ऐसे मौकों पर बाजार दे सकता है अच्छा रिटर्न.
- रुपये में गिरावट से बचने का अच्छा जरिया.
- ये फंड उतार-चढ़ाव को कम कर सकते हैं.
किन निवेशकों के लिए ये फंड सही?
- पोर्टफोलियो में विविधता चाहते हैं.
- निवेश को लेकर सतर्क रहते हैं.
- निवेश पर नजर बनाए रखते हैं.
- ग्लोबल बाजार पर नजर बनाए रखते हैं.
- काफी रिसर्च के बाद निवेश करते हैं.
इंटरनेशनल फंड के प्रकार
- ग्लोबल फंड
- रीजनल फंड
- कंट्री फंड
- ग्लोबल सेक्टर फंड
ट्रेड वॉर का असर
- ट्रेड वार का असर सभी लोगों पर पड़ता है.
- इंटरनेशनल फंड विविधता के लिए अच्छे.
- विविधता का उद्देश्य उतार-चढ़ाव कम करना.
- पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव कम होगा.
- इससे हमेशा ज्यादा रिटर्न आएगा, जरूरी नहीं.
फंड पर और किसका असर?
- जिस देश के बाजार में आपका निवेश है.
- उस देश की इकोनॉमी पर जिन चीजों का असर.
- आपके निवेश पर भी उन्हीं चीजों का असर.
- मार्केट वैल्युएशन, इकोनॉमी से जुड़े फैसले.
- रुपये में उतार-चढ़ाव का असर भी रिटर्न पर.
निवेश बनाए रखें या निकल जाएं?
- इंटरनेशनल फंड को विविधता का एक जरिया मानें.
- जैसे आप विविधता के लिए सोने में निवेश करते हैं
- उसी तरह इंटरनेशनल फंड में निवेश करें.
- पोर्टफोलियो का 10% निवेश ही इन फंड्स में रखें.
- इंटरनेशनल फंड में निवेश को बनाए रखें.
निवेश के दौरान क्या ध्यान रखें?
- निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें.
- निवेश शुरू करने के बाद भी रिसर्च करते रहें.
- निवेश से पहले ऑफर डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें.
- निवेश के उद्देश्य और इससे जुड़े जोखिम समझें.
पसंदीदा फंड
- फ्रैंकलिन इंडिया फीडरफ्रैंकलिन US ऑपर्चुनिटी
- ICICI प्रूडेंशियल US ब्लूचिप इक्विटी फंड
- पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी