निवेश पर मिलेगा मोटा रिटर्न, मुथूट फिनकॉर्प के NCD पर मिलेगा 11.03% ब्याज
बैंक एफडी और दूसरे माध्यमों की जमा पर ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं. ऐसे में इस तरह के NCD में निवेश पर करीबन 80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
मुथूट पप्पाचन ग्रुप की लीडिंग कंपनी मुथूट फिनकॉर्प ने अपने NCD पर निवेशकों को 11.03 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है. वहीं, बैंक एफडी और दूसरे माध्यमों की जमा पर ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं. ऐसे में इस तरह के NCD में निवेश पर करीबन 80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है. बता दें, मुथूट फिनकॉर्प ने 250 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सुरक्षित NCD का चौथे चरण लॉन्च किया है. ज्यादा पैसा मिलने की स्थिति में कंपनी 500 करोड़ रुपए तक जुटा सकती है.
कंपनी का कहना है कि इस राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और ग्राहकों के लोन की जरूरतों को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. कंपनी के अध्यक्ष थॉमस जॉन मुथूट ने बताया कि कंपनी के बोर्ड से 900 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी NCD से मिली है. इसके पहले चरण के तहत 1000 रुपए के फेस वैल्यू और 10 हजार रुपए के न्यूनतम निवेश के साथ कंपनी 20 सितंबर को एनसीडी लॉन्च किया है, जो 18 अक्टूबर को बंद होगा.
थॉमस के मुताबिक, इसके तहत 400 दिनों, दो साल और तीन साल के साथ 8 योजनाएं हैं, जिसमें ग्राहकों को 9.38 फीसदी से लेकर 11.03 फीसदी तक का ब्याज उनके निवेश पर मिलेगा. इस एनसीडी को ब्रिकवर्क ने ए की क्रेडिट रेटिंग दी है. उनका कहना है कि कंपनी का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो होने के बावजूद यह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसे ग्राहकों की रोजमर्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के बावजूद सोने और एमएसएमई कर्ज के लिए कंपनी के पास अच्छी डिमांड आ रही है.
जॉर्ज मुथूट के मुताबिक, कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में इस एनसीडी से राशि मिलेगी. मुथूट फिनकॉर्प और इसकी दूसरी कंपनियों के पास लाखों एक्टिव ग्राहक हैं. मुथूट फिनकॉर्प की कुल 3.551 शाखाएं हैं. यह देश में बड़ी NBFCs की लिस्ट में शामिल है. यह मूलरूप से मध्य और निम्न आय वालों पर फोकस करता है.