मुंजाल शोवा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर्स के कल-पुर्जे खासकर शॉक एब्जॉर्बर्स बनाती है. हीरो ग्रुप के 45 साल के अनुभव का फायदा मुंजाल शोवा को मिल रहा है. मुंजाल शोवा का जापान की मशहूर कंपनी शोवा से करार है और यह शॉक एब्जॉर्बर्स बनाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंजाल शोवा के प्रोडक्ट्स जापान, जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे मार्केट में एक्सपोर्ट होते हैं. इस कंपनी के ग्राहकों में हीरो, मारुति, होंडा, बजाज, काइनेटिक और यामाहा जैसी कंपनियां हैं. एनाम सिक्योरिटीज जैसी नाम कंपनी भी मुंजाल शोवा में 5.5 फीसदी का हिस्सा रखती है. 

मुंजाल शोवा पूरी तरह के कर्ज मुक्त कंपनी है और 3.6 फीसदी की डिविडेंड यील्ड भी है. 

 

रिस्क की बात करें तो ऑटो सेक्टर में जिस तरह से स्लोडाउन चल रहा है. ऑटो इंडस्ट्री के बिक्री के आंकड़े 20 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. लेकिन इससे मुंजाल शोवा के कारोबार पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है. 

फिलहाल मुंजाल शोवा का स्टॉक 138 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.