गिरावट के बीच भी यह मल्टीबैगर स्टॉक कराएगा मोटी कमाई, निवेश करें कमाएं दमदार रिटर्न
आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी Ibuprofen (इबुप्रोफेन) बनाती है, जो पेरासिटामोल बनाने के काम आता है.
कोरोना वायरस के कहर से भारत ही नहीं पूरी दुनिया का मार्केट लगातार गोते खा रहा है. ऐसे में तमाम मार्केट एक्सपर्ट बाजार से दूरी बनाकर रहने की सलाह दे रहे हैं. मार्के अभी और कितना नीचे जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन इस गिरते मार्केट में भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जो कमाई कर रहे हैं. कोरोना वायरस ऐसे स्टॉक के लिए संजीवनी बूटी का काम कर रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए कुछ ऐसे ही स्टॉक चुनकर लाए हैं. कोरोना वायरस के हालात में फार्मा कंपनियों की चांदी हो रही है. ऐसे में फार्मा कंपनियों के स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी एक ऐसी ही 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर चुनकर लाए हैं. उनका दावा है कि यह स्टॉक एक साल के निवेश पर शानदार रिटर्न देकर जाएगा.
विकास सेठी फार्मा स्टॉक की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, लेकिन खरीदारी लंबी अवधि की लिए करनी होगी. ये कंपनी है आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स. यह कंपनी Ibuprofen (इबुप्रोफेन) बनाती है, जो पेरासिटामोल बनाने के काम आता है. इबुप्रोफेन एक दर्दनाशक है जो एंजाइम के बनने को रोकने का काम करता है जिसे साइक्लो-ऑक्सीजनेज कहा जाता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण में मदद करता है.
कोरोना का फायदा
इस समय दुनिया में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है. किसी भी तरह के बुखार से बचने के लिए लोग पेरासिटामोल का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ेगा, इस कंपनी का मुनाफा भी बढ़ेगा.
मुनाफे में रिकॉर्ड तेजी
इस कंपनी ने 2018 में 27 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था, वह 2019 बढ़कर 236 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. और इस साल के 9 महीने में कंपनी 270 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल कर चुकी है. 2020 में यह मुनाफा 380 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस लेवल पर करें खरीदारी
इस स्टॉक को वर्तमान रेट 258 रुपये के आसपास पर खरीदने की सलाह दी जा रही है. एक साल में यह स्टॉक 350 रुपये की लिमिट पार कर सकता है.
पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. बीते साल सितंबर में यह स्टॉक 175 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो कि अब 255 रुपये पर जा पहुंचा है. बीच में इसने 295 के लेवल को भी पार किया था.