Muhurat Trading पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटजी, जानिए संवत 2081 के लिए लोकल और ग्लोबल ट्रिगर्स
Muhurat Trading Strategy: दीपावली 2024 के अवसर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन एक नवंबर को रखा गया है और शाम 6 से 7 बजे तक लोग शेयर बाजार में निवेश कर पाएंगे. जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग की स्ट्रैटजी.
Muhurat Trading Strategy: दीपावली के समय नए संवत की शुरुआत होती है. हर दीपावली पर शाम को शेयर बाजार में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. इस दौरान पूजन के समय निवेश करना काफी अच्छा माना जाता है और लोगों की इन भावनाओं को देखते हुए दीपावली के दिन शेयर बाजार में निवेश के लिए एक घंटे की स्पेशल विंडो दी जाती है. इस साल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन एक नवंबर को रखा गया है और शाम 6 से 7 बजे तक लोग शेयर बाजार में निवेश कर पाएंगे. हालांकि, दिन के दौरान बाजार में कारोबार बंद हुआ है. जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग पर क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटजी. साथ ही संवत 2081 का आउटलुक, ग्लोबल और लोकल ट्रिगर.
संवत 2081 के लिए ग्लोबल ट्रिगर
- अमेरिकी चुनाव में कौन जीतेगा?
- अमेरिका में ब्याज दरें कब और कितनी घटेंगी?
- दुनियाभर में लड़ाई बढ़ेगी या कम होगी?
- क्या चीन की अर्थव्यवस्था सुधर पाएगी?
- कच्चा तेल गिरेगा या उबलेगा?
संवत 2081 के लिए लोकल ट्रिगर
- कंपनियों के नतीजे रहेंगे कमजोर या सुधरेंगे?
- रिटेल निवेशक और पैसा लगाएंगे या बेचेंगे?
- बेचते रहेंगे FIIs या फिर लौटेंगे?
संवत 2081 का आउटलुक
- सीमित दायरे में बाजार रहने की उम्मीद.
- निफ्टी पर 10-15% से ज्यादा गिरावट नहीं.
- ऊपर में 10% के आस-पास की बढ़त का अनुमान
- निफ्टी पर 2 अहम सपोर्ट रेंज
- पहली 23400-23800 के बीच, दूसरी 21900-22100
- निफ्टी का ऊपरी टार्गेट 26000-26300
सेक्टर करेंगे कमाल
- Textile to Retail
- केमिकल
- कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर
- बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक
- रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े शेयर रहेंगे मजबूत
संवत 2081 का आउटलुक
- ऑटो शेयरों का प्रदर्शन रह सकता है कमजोर
संवत 2081 के मार्केट मंत्र 1
- पैसा बनेगा और जरूर बनेगा...
- लेकिन थोड़ा धीरे-धीरे..
- लेकिन थोड़ा कम..
- लेकिन थोड़ी ज्यादा मेहनत से
- बहुत जल्दी, बहुत ज्यादा, बिना या कम मेहनत के पैसा बनाने के दिन गए.
संवत 2081 के मार्केट मंत्र 2
- जिसे बाजार की 8% की गिरावट और मंदी आने से डर लगता है.
- याद रखें कोविड में भारी मंदी के बाद निफ्टी चार साल में हुआ तीन गुना.
- अभी तो दूर-दूर तक इतना बुरे हालात नहीं.
संवत 2081 के मार्केट मंत्र 3
- डरें नहीं, डटे रहें.
- भागें नहीं (Run Away), भाग लें (Participate).
- भारत का सबसे बड़ा बुल रन है, भरोसा रखें.
- बीच-बीच में झटके आएंगे, घबराएं नहीं.
- पोर्टफोलियो का क्वालिटी और वैल्युएशन चेक करते हैं.
- बाजार में बने रहेंगे तो पैसा बनेगा और भरपूर बनेगा.