मुहूर्त ट्रेडिंग : दिवाली पर शेयर बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा, Nifty भी 10,600 के पार
निवेशकों के सकारात्मक रुझान के चलते सेंसेक्स में 270 अंकों का उछाल देखा गया, जबकि निफ्टी 10,600 के स्तर को पार कर गया.
दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में अच्छा कारोबार हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्टॉक मार्केट एक घंटे के लिए खुला. इस दौरान निवेशकों का अच्छा रुझान देखने को मिला. ऑटो, बैंक और तेल कंपनियों के शेयर की खासी मांग देखने को मिली. इस एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स में 245.77 अंकों की बढ़त लेकर 35237.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10,600 के स्तर पर पहुंच गया.
शाम को साढ़े 5 बजे जैसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुला, निवेशकों ने अलग-अलग कंपनियों में अपना पैसा निवेश किया. सेंसेक्स में 0.79 फीसदी का उछाल आया और यह 276 अंक चढ़कर 35237 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 72.20 अंकों का उछाल देखने को मिला. इस उछाल के साथ निफ्टी 0.69 फीसदी की बढ़त लेकर 10602 के स्तर पर पहुंच गया.
जिन कंपनियों के शेयर की मांग रही उनमें ऑटोमोबाइल, मैटल, बैंक, ऊर्जा कंपनियों शामिल रहीं. जिन शेयरों की सबसे ज्यादा मांग रही उनमें महेंद्र एंड महेंद्रा, टाटा मोटर्स और एचपीसीएल शामिल हैं.
तेल कंपनियों के शेयर उछले
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान तेल कंपनियों के शेयरों की ज्यादा मांग रही. यह मांग क्रूड ऑयल में तेजी और अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए प्रतिबंधों के मद्देनजर देखने को मिली. इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखा गया. शुरुआती कारोबार में तेल कंपनियों के साथ आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महेंद्रा बैंक के शेयरों की भी खासी मांग बनी हुई थी.