MTAR Tech IPO allotment status: आज होगा ऐलाटमेंट, आपको मिले कितने शेयर ऐसे चेक करें
MTAR Technologies IPO में अगर आपने भी पैसा लगाया है तो आपको कितने शेयर मिले ये आज 10 मार्च 2021 को चेक कर सकेंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 16 मार्च को होनी है. आइये जानते हैं अलॉटमेंट चेक करने का क्या है सबसे आसान तरीका.
MTAR Tech IPO allotment status: आज होगा ऐलाटमेंट ( फोटो- MTAR website)
MTAR Tech IPO allotment status: आज होगा ऐलाटमेंट ( फोटो- MTAR website)
MTAR Technologies IPO News: 2021 में आईपीओ ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है. MTAR Technologies के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ये आईपीओ 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है तो आपको कितने शेयर मिले ये आज 10 मार्च 2021 को चेक कर सकेंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 16 मार्च को होनी है. आइये जानते हैंअलॉटमेंट चेक करने का क्या है सबसे आसान तरीका.
इस तरह चेक करें MTAR Technologies IPO allotment status
- BSE WEBSITE bseindia.com के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट:-
- सबसे पहले इस लिंक पर जाएं link - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- Equity विकल्प सेलेक्ट करें
- Issue Name (MTAR Technologies IPO) को चुनें
- Application Number या PAN नम्बर डालें
- search button पर क्लिक करें
- आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाऐगा
MTAR Technologies इस इश्यू के जरिए लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका प्राइस बैंड 574-575 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 26 शेयरों का लॉट है, मतलब एक लॉट के लिए आपको कम से कम 14950 रुपये खर्च करने होंगे. एंकर इनवेस्टर्स से कंपनी ने 575 रुपये के भाव पर 179 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस इश्यू के लिए कंपनी 123 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी और 473 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आई है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
MTAR Tech का बिजनेस क्या है?
MTAR टेक न्यूक्लियर सेगमेंट, स्पेस, डिफेंस, क्लीन एनर्जी सेगमेंट के लिए काम करती है. इस क्षेत्र में कंपनी 50 सालों से है. सरकार को कंपनी स्पेस और न्यूक्लियर सेगमेंट में सप्लाई करती है.
MTAR Tech के IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
अनिल सिंघवी के मुताबिक इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 'बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न का फायदा मिल सकता है, इस कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहद यूनीक है. ये कंपनी न्यूक्लियर पावर, क्लीन एनर्जी, डिफेंस सेक्टर, एयरो स्पेस के क्षेत्र में काम करती हैं. इस कंपनी का ग्रीन एनर्जी कंपनी Bloom Energy के साथ इनका टाई-अप है. ये कंपनी न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन (NPCI), ISRO, DRDO को सप्लाई करती हैं.'
MTAR Tech में अच्छा क्या ?
अनिल सिंघवी ने बताया कि सबसे दिलचस्प बात ये है कि अबतक इस कंपनी का एक भी ऑर्डर रिजेक्ट नहीं हुआ है. प्रमोटर्स का अनुभव बेहद शानदार है. कामकाजी मुनाफा 28-30 परसेंट के आस-पास है, एंकर और बड़े निवेशकों की इसमें दिलचस्पी है.
MTAR Tech में निगेटिव क्या?
अनिल सिंघवी के मुताबिक 'तीनों बड़े क्लाइंट न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन, ISRO और Bloom Energy से कुल 80 परसेंट बिजनेस आता है, इसके लिए कंपनी को जिंदगी भर काम करना है, ये रिस्क है, क्योंकि 50 परसेंट तो सिर्फ Bloom Energy से ही आता है. दूसरा बड़ी वर्किंग कैपिटल की जरूरत है. कंपनी वैल्यूएशन थोड़ा सस्ता कर सकती थी.'
12:31 PM IST