ये शेयर कराएगा आपकी बंपर कमाई, जानें मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया की राय
Stock market: आने वाले कुछ हफ्तों और महीनों में हमें यहां से ये लगता है कि इस शेयर में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है. जैसे ही यह 128 से 130 का लेवल स्टॉक तोड़ेगा तो यह आने वाले कुछ हफ्तों में अच्छा खासा तेजी पकड़ेगा.
शेयर बाजार में हर दिन किसी खास स्टॉक पर फोकस ज्यादा होता है. आज दस की कमाई में मार्केट एक्सपर्ट ने मदरसन सुमी पर जबरदस्त भरोसा दिखाया है. मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने एक ऐसे ही शेयर को चुनने की आज सलाह दी है, वह है मदरसन सुमी. सुमित कहते है कि पिछले सात से आठ दिनों में मदरसन सुमी में खरीदारी की सलाह दी है. आज हमें ऐसा लगता है कि दस की कमाई कार्यक्रम में इसे जरूरी शामिल किया जाना चाहिए.
उनका कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों और महीनों में हमें यहां से ये लगता है कि इस शेयर में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है. स्टॉक ने लोअर लेवल पर सपोर्ट लेकर तेजी का संकेत दे दिया है. जैसे ही 128 से 130 का लेवल स्टॉक तोड़ेगा तो यह आने वाले कुछ हफ्तों में अच्छा खासा तेजी पकड़ेगा. इसमें ऊपरी स्तर पर 150 का लेवल देखने को मिलेगा.
निवेशकों को मदरसन सुमी को लेकर खरीदारी की सलाह है जो कि आज सुबह 124 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यहां से कोई भी गिरावट 120 रुपये या 119 रुपये क देखने को मिलती है तो ऐसे में मदरसन सुमी में खरीदारी की सलाह रहेगी. नीचे में 115, 116 के स्तर पर इसका अच्छा खासा सपोर्ट बना है.
जबतक यह लेवल टूटेगा नहीं, स्टॉक में लॉन्ग पोजिशन बना कर रखना है. ऊपर में 128, 130 का लेवल टूटने के बाद स्टॉक में प्रतिबद्धता बढ़ जाएगी और फिर आने वाले कुछ हफ्तों यह स्टॉक अच्छा खासा तेजी का रुख कर सकता है. इसमें पहला टार्गेट 140 का और ऊपर में 150 तक के टार्गेट भी देखने को मिल सकते हैं. इसलिए इस शेयर में खरीदारी की सलाह है और जिन्होंने लॉन्ग पॉजिशन ली है, वह उसे बनाए रखें.