शेयरों में निवेश कब करना सही होता है? क्या निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलेगा? कहीं आपका पैसा डूब तो नहीं जाएगा. ऐसे कई सवाल निवेशक के मन में होते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर है कि वो खास दिनों पर पैसा लगाएं. लेकिन, इसके लिए भी जरूरी है कि पैसा उन कंपनियों में लगाया जाए, जहां से बेहतर रिटर्न की उम्मीद हो. इसके लिए खास मदर्स-डे पर जी बिजनेस की टीम ने 'सुपर मॉम, सुपर शेयर' निकाले हैं, ये शेयर सुपर मॉम की तरह, सुपर साबित हो सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में निवेश आपके पोर्टफोलियो में चार चांद लगा देगा. साथ ही बेहतरीन रिटर्न भी मिलने की उम्मीद है. मदर्स-डे 12 मई को है. जी बिजनेस के साथ आप भी फायदे वाला मदर्स डे मना सकते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो SUPER MOM, SUPER SHARE...

1. BF इन्वेस्टमेंट

कल्याणी ग्रुप की प्योर होल्डिंग कंपनी है. BF यूटिलिटीज से इन्वेस्टमेंट कारोबार डीमर्ज करके कंपनी बनी थी. कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 73.38% है.

BF इन्वेस्टमेंट की कहां कितनी हिस्सेदारी

कंपनी होल्डिंग
कल्याणी स्टील 39.06%
ऑटोमोटिव एक्सेल्स 35.52%
भारत फोर्ज 3.35%
BF यूटिलिटीज 3.15%
हिकल 2.65%

कितनी मजबूत है BF इन्वेस्टमेंट

होल्डिंग वैल्यू 1725 करोड़ रुपए
मार्केट कैप 785 करोड़ रुपए
डिस्काउंट 55.5%

2. बजाज होल्डिंग्स की कहां कितनी हिस्सेदारी

कंपनी होल्डिंग
बजाज ऑटो 33.33%
बजाज फिनसर्व 39.23%
महाराष्ट्र स्कूटर्स 24%

कितनी मजबूत है बजाज होल्डिंग्स

होल्डिंग वैल्यू 77543 करोड रुपए
मार्केट कैप 34450 cr
डिस्काउंट 55.6%

3. बॉम्बे बर्मा

वाडिया ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. 1863 में कंपनी का गठन हुआ, 156 साल पुरानी कंपनी है. बॉम्बे डाइंग और ब्रिटानिया का निवेश पोर्टफोलियो संभालती है. 5 साल में कंपनी ने 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

बॉम्बे बर्मा (होल्डिंग कंपनी) 

प्रोमोटर होल्डिंग 65.93%
मार्केट कैप 8226.11 करोड़ रुपए
कर्ज  369 करोड़ रुपए
डिस्काउंट 77%

बॉम्बे बर्मा की कहां कितनी होल्डिंग

कंपनी होल्डिंग वैल्यू निवेश
बॉम्बे डाइंग 15.3% 349 करोड़ रुपए
ब्रिटानिया 50.66% 37344 करोड़ रुपए