कुछ दिनों में ही ये स्टॉक कराएंगे कमाई, संजीव भसीन ने दी इस लेवल पर खरीदने की सलाह
श्रीसीमेंट भारत ही नहीं दुनिया में सबसे सस्ता सीमेंट निर्माता माना जाता है. इस समय इस कंपनी का स्टॉक 17,483 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
एक बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक मार्केट में सुधार देखने को मिल रहा है. निवेशक फिर से मार्केट का रुख कर रहे हैं. लॉकडाउन में जहां सभी काम-धंधे बंद हैं, ऐसे में कुछ स्टॉक अच्छी कमाई कर रहे हैं. IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ऐसे ही कुछ स्टॉक अपने निवेशकों के लिए चुन कर लाए हैं.
श्रीसीमेंट
श्रीसीमेंट सबसे सस्ता सीमेंट निर्माता है. श्रीसीमेंट भारत ही नहीं दुनिया में सबसे सस्ता सीमेंट निर्माता माना जाता है. इस समय इस कंपनी का स्टॉक 17,483 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन श्रीसीमेंट के शेयर को 17,300 या 17,400 रुपये पर फ्यूचर की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 16,850 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें. 18,500 रुपये का टारगेट लेते हुए इसकी खरीदारी की जा सकती है. कुछ ही समय में यह स्टॉक आपको 1500 रुपये के आसपास की कमाई देकर जाएगा.
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) बैंक का स्टॉक पिछले कई दिनों का अच्छी रिकवरी दे रहा है. यह हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला स्टॉक है. आज ही इसमें 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था. का स्टॉक 408 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें 398 का स्टॉप लॉस लगाकर चलें और टागरेट 440 रुपये का लेकर चलें. खासबात ये है कि अगले 4-5 दिनों में यह टारगेट हासिल किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मार्केट में गिरावट
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को करीब 470 अंक लुढ़क गया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,690.02 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 118.05 अंक यानी 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर 8,993.85 अंक पर बंद हुआ.