Money Guru: तेजी में हिट, मंदी में सुपरहिट! एक्सपर्ट से जानें मुनाफे के 10 दमदार फंड
Money Guru: निवेशकों के मन में यह सवाल है कि आखिर गिरते मार्केट में भी वेल्थ में ग्रोथ कैसे लाएं. इस अनिश्चित बाजार में भी बड़ा रिटर्न कैसे मिले?
Money Guru: शेयर मार्केट में कई दिनों से भारी उठा-पटक है. ऐसे में गिरते मार्केट में मुनाफा कमाना आसान नहीं है. लेकिन निवेशकों के मन में यह सवाल है कि आखिर ऐसे समय में भी वेल्थ में ग्रोथ कैसे लाएं. इस अनिश्चित बाजार में भी बड़ा रिटर्न कैसे मिले? इस पर ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल ने कुछ मुनाफे वाले 10 दमदार फंड (best funds to invest) बताए हैं जिस पर आप विचार कर सकते हैं.
ब्रॉड मार्केट इंडेक्स फंड
अलग-अलग सेक्टर के शेयर से मिलकर बनता है
S&P BSE 500, Nifty500 सूचकांक शामिल
सूचकांक में शामिल 500 कंपनियों को ट्रैक करता है
फ्लेक्सीकैप की तरह,हर मार्केट कैप में एक्सपोजर
हर मार्केट कैप में डायवर्सिफिकेशन का फायदा
दमदार फंड
ICICI Pru S&P BSE 500 ETF FoF
Motilal Oswal Nifty 500
लार्जकैप इंडेक्स फंड
बड़े सेक्टर के 100 डायवर्सिफाडड स्टॉक का इंडेक्स
Nifty100 में शामिल कंपनियों को करता है ट्रैक
मार्केट कैप आधारित टॉप100 कंपनियों का इंडेक्स
Nifty50 और Nifty Next 50 करता है ट्रैक
बेहतर रिटर्न वाले फंड
Axis Nifty 100 Index Fund
HDFC Nifty 100 Index Fund
स्मार्ट बीटा इंडेक्स फंड
एक्टिव और पैसिव स्ट्रैटेजी वाला इंडेक्स फंड
कुछ खास फैक्टर के आधार पर स्टॉक का वेट तय
वैल्यू,ग्रोथ,वोलैटिलिटी जैसे फैक्टर पर स्ट्रैटेजी आधारित
फैक्टर बेस्ट स्ट्रैटेजी से वोलैटिलिटी कम करने में आसानी
Nifty100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स
Nifty100 से 30 कम अस्थिर शेयर का इंडेक्स
दमदार फंड
UTI S&P BSE Low Vol. Index
ICICI Pru. Nifty Low Vol.30 ETF FoF
वैल्यू फंड
ऐसे स्टॉक जो इन्ट्रिंसिक वैल्यू से कम पर ट्रेड करते हैं
वैल्यू इन्वेस्टिंग के मुताबिक हर कंपनी की वैल्यू होती है
कंपनी की वैल्यू उसकी फंडामेंटल एनालिसिस से निकलती है
फंडामेंटल एनालिसिस को इनट्रिंसिक वैल्यू भी कहते हैं
इन्ट्रिंसिक वैल्यू कंपनी के पिछले प्रदर्शन पर आधारित
कंपनी की आर्थिक स्थिरता,फ्यूचर ग्रोथ भी देखी जाती है
अंडर वैल्यू स्टॉक लंबी अवधि के निवेश की स्ट्रैटजी है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी हैं दमदार फंड
ICICI Pru. Value Discovery Fund
Nippon India Value Fund
Canara Robeco Value Fund
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
BAF बाजार के उतार-चढ़ाव में कारगर
BAF: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न
इक्विटी और डेट में पैसे को निवेश किया जाता है
इक्विटी में 30-80% का निवेश करते हैं
इक्विटी-डेट के बीच एलोकेशन को घटाना-बढ़ाना संभव
फंड वैल्युएशन बेस्ड या ट्रेंड बेस्ड मॉडल पर काम करते हैं
शेयरों का भाव चढ़ा तो फंड बॉन्ड में ज्यादा पैसे लगाते हैं
भाव लुढ़के तो बॉन्ड से पैसा निकालकर शेयरों में निवेश
इन फंड में भी आजमा सकते हैं
ICICI Pru. BAF
Tata BAF.