Money Guru: अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सोने में निवेश आने वाले समय में आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है. बाजार के जानकारों के मुताबिक मंदी के समय में सोने में निवेश करना सबसे बेहतर और सही तरीका होता है. सोने में निवेश करने वाले पेपर गोल्ड, गोल्ड ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड को बेहतर विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में निवेश का मतलब गहने खरीदना नहीं है. सोने में फाइनेंशियल असेट के तौर पर निवेश करना चाहिए. सोने में निवेश करने पर आपको सोने में मिलावट या अशुद्धता की चिंता नहीं होती है जिससे आपके निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलता है.  बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान सोना चमकता है. आर्थिक मंदी में निवेशक ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त जारी

FY 2022-23 सीरीज 20-24 तक खुली

SGB का इश्यू प्राइस `5,041 प्रति ग्राम

ऑनलाइन आवेदन पर `50/ग्राम की छूट

बॉन्ड बैंक,पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध

बॉन्ड पर मिलेगा सालाना 2.5% का ब्याज

कैसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड

बॉन्ड बैंक, पोस्ट ऑफिस में सरकारी बॉन्ड उपलब्ध

सरकार अलग-अलग किश्तों में बॉन्ड जारी करती है

तय तारीख के अंदर ख़रीद के लिए आवेदन करना होगा

आवेदन की तारीख ख़त्म होने के बाद सरकारी बॉन्ड जारी करती है

अधिकतम 4 ग्राम,न्यूनतम 1 ग्राम गोल्ड में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे

सालाना 2.5% ब्याज,8 साल का लॉक-इन

5 साल के बाद प्रीमैच्योर निकासी विकल्प मौजूद

6 महीने में रकम होती है ऑटो क्रेडिट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मैच्योरिटी रकम टैक्स फ्री

ब्याज पर टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स कटेगा

मैच्योरिटी से पहले स्टॉक एक्सचेंज पर बेचने पर टैक्स

गोल्ड बॉन्ड की एवज में लोन भी ले सकते हैं

मंदी में कैसे चमकता है सोना?

बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान सोना चमकता है

आर्थिक मंदी में निवेशक ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते

कम जोखिम वाले एसेट जैसे सोने में निवेश करते हैं

सोने में निवेश बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ती हैं

आर्थिक मंदी का असर काफी हद तक डॉलर पर भी

डॉलर में बदलाव से सोने की कीमतों में भी बदलाव

सोने के 10 अहम ट्रिगर

-फेड की ब्याज में बढ़ोतरी

-डॉलर इंडेक्स में उछाल

-अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी

-कमजोर GDP आंकड़े

-वैश्विक मंदी का डर

-रूस-यूक्रेन युद्ध

-बढ़ती महंगाई

-रुपये में गिरावट

-सोने की मांग में बढ़ोतरी

-ETF में बढ़ता निवेश

सोने में निवेश के तरीके

1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: सालाना ब्याज की सुविधा

2. गोल्ड ETF: डीमैट अकाउंट के जरिए ख़रीद-बिक्री संभव

3. गोल्ड ज्वैलरी: इस्तेमाल, निवेश का विकल्प एक साथ

4. स्पॉट गोल्ड: गोल्ड बार या सोने के सिक्कों की ख़रीद

5. पेटीएम: ऑनलाइन लेने की सुविधा

6. गोल्ड फ्यूचर: डीमैट अकाउंट से खरीद सकते हैं

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

क्या है गोल्ड ETF?

पेपर गोल्ड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका

गोल्ड ETF ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है

1 गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर है

गोल्ड में निवेश के साथ ही स्टॉक में निवेश की सुविधा

शेयर की तरह एक्सचेंज पर खरीद सकते हैं

गोल्ड ईटीएफ के 10 फायदे

ऑनलाइन ख़रीदने की सुविधा

शेयरों की तरह गोल्ड ETF यूनिट खरीद सकते हैं

फिज़िकल गोल्ड के मुकाबले परचेज़िंग चार्ज कम

स्टोरेज की लागत बचती है

गोल्ड ETF का भाव रियल टाइम होने से पारदर्शी है

100% शुद्धता की गारंटी मिलती है

SIP के ज़रिए निवेश की सुविधा

कम मात्रा में भी निवेश कर सकते हैं

टैक्स के मामले में फिज़िकल गोल्ड से सस्ता

वेल्थ टैक्स नहीं चुकाना होता

गोल्ड ETF-कैसे करें निवेश?

कम से कम एक यूनिट खरीदना ज़रूरी

हर यूनिट एक ग्राम के बराबर

गोल्ड ETF की खरीदारी शेयरों की ही तरह होती है

मौजूदा ट्रेडिंग खाते से ही गोल्ड ETF खरीद सकते हैं

गोल्ड ETF का यूनिट डीमैट खाते में होता है जमा

ट्रेडिंग खाते के जरिए गोल्ड ETF बेचना संभव

पूजा के पसंदीदा फंड

Nippon India ETF Gold BeEs

SBI Exchange Traded Fund Gold

ICICI Pru. Gold ETF

गोल्ड म्यूचुअल फंड-नफा-नुकसान

आसान एग्जिट ऑप्शन

SIP को बढ़ा, घटा या रोक सकते हैं

छोटी रकम से कर सकते हैं शुरूआत

कैपिटल गेन टैक्स लगता है

3 साल से पहले बेचने पर STCG टैक्स

3 साल के बाद गोल्ड बेचने पर LTCG

0.50-0.60% का एक्सपेंस रेश्यो

पूजा के पसंदीदा फंड

SBI Gold Fund

Kotak Gold Fund

गोल्ड-आउटलुक और स्ट्रैटेजी

लंबी अवधि में `48000 का सपोर्ट

`54000-`56000 पर रेसिस्टेंस

रिसर्च बेस्ड ट्रेडिंग ही करें

स्टॉप लॉस का ध्यान रखें

रेंजबाउंड बाजार में छोटा प्रॉफिटबुक करें

गिरावट में खरीदारी का मौका तलाशें

सोने में लगभग 10% का निवेश सही

फिजिकल सोना खरीदते समय हॉलमार्क देखें

सोने में कितना निवेश?

गहने खरीदना, निवेश नहीं

पोर्टफोलियो में 10-20% से ज्यादा निवेश नहीं

जोखिम क्षमता के अनुसार निवेश करें

पूरा निवेश एक ही एसेट क्लास में करने से बचें

डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में रिस्क कम,ग्रोथ ज़्यादा