मोदी 3.0 में कैसा रहेगा 100 दिन का कैपेक्स प्लान? जानें ग्लोबल ब्रोकरेज के पसंदीदा Stocks
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है कि Modi 3.0 में शुरुआती 100 दिनों में बड़े कैपेक्स का ऐलान किया जा सकता है. मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेगमेंट में बड़े ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं.
फिलहाल एकबात साफ है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और BJP के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड में शपथग्रहण समारोह होगा. मंत्रिमंडल में कितने सदस्य होंगे और उसका स्वरूप कैसा होगा यह आने वाला वक्त बताएगा. इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Modi 3.0 को लेकर एक इंटरेस्टिंग रिपोर्ट जारी की है.
पहले 100 दिन रहेंगे काफी महत्वपूर्ण
अपनी रिपोर्ट में CLSA ने कहा कि मोदी 3.0 के लिए पहले 100 दिन काफी अहम रहने वाले हैं. ऐसी उम्मीद है कि शुरुआती समय में सरकार इन्फ्रा और डिफेंस सेक्टर में बड़े ऑर्डर जारी कर सकती है. इसके अलावा हाइवे और पावर सेक्टर पर भी फोकस रहेगा. NDA के घटक दलों के प्रदेश यानी बिहार और तमिलनाडु में बड़े कैपिटल एक्सपेंडिचर और मेगा प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जा सकता है. जो कंपनियां कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए काम करती हैं, उनपर फोकस रखना चाहिए.
इन Infra प्रोजेक्ट्स का हो सकता है ऐलान
शुरुआती 100 दिनों में 700 किलोमीटर के हाई स्पीड कॉरिडोर कंस्ट्रक्शन, 1700 किलोमीटर के हाइवे और 3000 किलोमीटर के अन्य हाइवे का ऐलान संभव है. 2037 तक 50000 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बनाने का भी लक्ष्य रखा गाय है. इसको लेकर भी ऐलान की उम्मीद है.
किन स्टॉक्स पर रखें फोकस
वंदे भारत के एक्सपैंशन का बड़ा प्लान है. इस ट्रेन के 2 बड़े कॉन्ट्रैक्टर LT और BEML पर फोकस रखना चाहिए. डिफेंस में स्वदेशीकरण पर जोर रहेगा. बड़े- बड़े ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं. इस सेगमेंट से HAL पर फोकस रखना चाहिए. पावर सेक्टर में खासकर रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस रखना चाहिए.
CLSA के पसंदीदा स्टॉक्स और टारगेट
LT- लार्सन एंड टूब्रो के लिए 4151 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग.
IRB Infra के लिए 81 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग..
HAL- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए आउट परफॉर्म की रेटिंग और 4731 रुपए का टारगेट.
BHEL- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के लिए SELL की रेटिंग और 189 रुपए का टारगेट.