प्याज के दाम (Onion Price) लगातार ऊपर बने हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इस समय प्याज फुटकर में 60-80 रुपये किलो बिक रहा है. प्याज की कीमतों (Onion Rate) को कंट्रोल करने और सप्लाई बढ़ाने के लिए मिस्र से जल्द ही 6,090 टन प्याज की खेप आने वाली है, जिसके बाद देश में प्याज के दाम में नरमी आ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश व्यापार करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी (MMTC) ने मिस्र (Egypt) से 6,090 टन प्याज (Onion) के आयात का अनुबंध किया है और प्याज की यह खेप जल्द ही आने वाली है. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंजूरी दी थी. सरकार ने 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे प्याज के खुदरा दाम पर अंकुश लगाने के लिये यह फैसला किया. 

उपभोक्ता मामले सचिव ए.के. श्रीवास्तव ने प्याज के दाम, उसकी आपूर्ति और दाम को लेकर विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की थी.

सरकार ने एमएमटीसी को प्याज इंपोर्ट करने की जिम्मेदारी दी है. MMTC प्याज इंपोर्ट करेगी तो सहकारी क्षेत्र की संस्था नेफेड (NAFED) देश में प्याज की सप्लाई करेगी. 

बता दें कि लोकसभा (Lok Sabha) के शीतकालीन सत्र में बीते सप्ताह खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने प्याज की पैदावार में 26 प्रतिशत तक कमी आने का अनुमान लगाया था. प्याज का उत्पादन 2019-20 के खरीफ मौसम में घटकर 52 लाख टन रहने का अनुमान व्यक्त किया.

देखें Zee Business LIVE TV

उन्होंने सदन को बताया कि प्याज पैदा करने वाले इलाकों में बेमौसम बरसात से प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ था, जिससे बाजार में प्याज की कमी हो गई और दाम बढ़ने लगे.