M&M: स्टॉक पर ब्रोकरेज क्यों हुए बुलिश? आगे 31% उछल सकता है शेयर, चेक कर लें टारगेट
M&M Stock Performance: जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है.
M&M Stock Performance: ऑटो सेक्टर की घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है. नतीजों के बाद से शेयर में जबरदस्त एक्शन है. पिछले दो दिन में करीब 10 फीसदी स्टॉक उछल चुका है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'बाय' की रेटिंग रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
M&M: क्या है ब्रोकरेज की राय
Q4FY22 के बाद CLSA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1275 रुपये रखा है. ब्रोकरेज की कंपनी के ग्रोथ आउटलुक को लेकर कमेंट्री पॉजिटिव है. कंसॉलिडेटेड एबिटडा बेहतर हुआ है हालांकि मार्जिन्स में गिरावट है. कमोडिटी की कीमतों में नरमी से लागत पर दबाव कम होगा जिससे मार्जिन्स बेहतर होंगे. मजबूत डिमांड के चलते कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाएगी.
नोमुरा (Nomura) ने भी कंपनी पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1160 रुपये से बढ़ाकर 1308 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. SUV सेगमेंट से कंपनी को मजबूत ग्रोथ मिलने की उम्मीद है. ऑर्डरबुक और नई लॉन्चिंग से ग्रोथ दमदार रहने की उम्मीद है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने M&M पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1145 रुपये से बढ़ाकर 1198 रुपये कर दिया है. क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) की शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग है. टारगेट 1050 का है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने कंपनी शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 1015 रुपये से बढ़ाकर 1170 कर दिया है.
CITI की महिंद्रा पर खीरदारी की सलाह है. टारगेट 1090 से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया है. घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने महिंद्रा के शेयर पर खरीदारी की राय है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1150 रुपये रखा है.
M&M: 31% उछल सकता है शेयर
नोमुरा (Nomura) ने महिंद्रा के शेयर पर सबसे ज्यादा बुलिश है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1308 रुपये कर दिया है. 30 मई को शेयर 998 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह इस भाव से आगे शेयर में करीब 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर 25 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि, बीते एक साल में शेयर में 28 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
M&M: कैसे रहे Q4 नतीजे
ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी M&M का मार्च 2022 तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट (before exceptional items) 17 फीसदी घटकर 1,167 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी को 998 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. वहीं, एक्सेप्शनल आइटम्स की अकाउंटिंग के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 1,292 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 28 फीसदी बढ़कर 17,124 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 13,356 करोड़ रुपये थी. कंपनी बोर्ड ने 11.55 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)