जानिए खबरों के दम पर आज कौन से शेयरों बढ़ाएंगे मुनाफा
शेयर बाजार ने जून के दूसरे हफ्ते के पहले दिन अच्छी शुरुआत की. BSE और निफ्टी दोनों तेजी के साथ खुले. 10.35 बजे सेंसेक्स 251 अंक ऊपर कारोबार करते देखा गया.
शेयर बाजार ने जून के दूसरे हफ्ते के पहले दिन अच्छी शुरुआत की. BSE और निफ्टी दोनों तेजी के साथ खुले. 10.35 बजे सेंसेक्स 251 अंक ऊपर कारोबार करते देखा गया. मिड कैप और स्माल कैप शेयरों में भी तेजी है. आज जिन शेयरों में उतार-चढ़ाव रह सकता है, उनमें महिंद्रा, मारुति, पीसी ज्वेलर्स आदि शामिल हैं.
M&M
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कहा है कि वह 5 से 13 दिन के लिए अपना उत्पादन बंद करेगी. मारुति के बाद दूसरी ऑटो कंपनी की ओर से ऐसा अपडेट आया है. जी बिजनेस की इनहाउस रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि वाहन बिक्री कम है. कंपनी ने वाहन बिक्री और प्रोडक्श्ान को एलाइन करने के लिए यह फैसला किया है.
PC Jewelers
रेटिंग एजेंसी Crisil ने पीसी ज्वेलर्स की लंबी अवधि की रेटिंग BBB+ से घटाकर BB+ कर दी है. वहीं छोटी अवधि की रेटिंग A2 से घटाकर A+ किया है. वहीं CARE ने FD कार्यक्रम की रेटिंग A+ से घटाकर BB+ कर दी है.
वेदांता/ONGC/ऑयल इंडिया
ऑयल क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों वेदांता, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया आदि ने 32 तेल-गैस ब्लॉक के लिए बोली लगाई है. माना जा रहा है कि इनमें 9-9 ब्लॉक वेदांता और ओएनजीसी को मिल सकते हैं. वहीं ऑयल इंडिया ने 12 ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.
आंध्र पेट्रो
ICRA ने इसकी रेटिंग अपग्रेड कर दी है. लंबी अवधि की रेटिंग BBB से बढ़ाकर BBB+ कर दी गई है. छोटी अवधि की रेटिंग A3+ से बढ़ाकर A2 कर दी गई है.
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने मई में यात्री वाहन के आंकड़े जारी किए हैं. इनमें पैसेंजर व्हीकल उत्पादन 19 फीसदी घटा है.