शेयर बाजार में करते हैं निवेश तो इन नंबरों से रहें सावधान, DoT ने स्पैमर्स को लेकर जारी की एडवाइजरी
Indian Stock Market Alert: आजकल दुनिया काफी तेजी से डेवलप हो रही है. इस विकास में टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा योगदान रहा है. लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम की घटना दिन-पर दिन बढ़ती जा रही है.
शेयर बाजार में करते हैं निवेश तो इन नंबरों से रहें सावधान, DoT ने स्पैमर्स को लेकर जारी की एडवाइजरी
शेयर बाजार में करते हैं निवेश तो इन नंबरों से रहें सावधान, DoT ने स्पैमर्स को लेकर जारी की एडवाइजरी
Indian Stock Market Alert: आजकल दुनिया काफी तेजी से डेवलप हो रही है. इस विकास में टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा योगदान रहा है. लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम की घटना दिन-पर दिन बढ़ती जा रही है. स्कैमर्स हर दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. मिनिस्ट्री ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने स्टॉक मार्केट में निवेश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इंटरनेशनल नंबर से आने वाले फर्जी कॉल्स से सावधान रहने की सलाह भी दी है.
DoT ने जारी की चेतावनी
सोशल मीडिया पर DoT ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि स्टॉक एक्सचेंजों के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाली स्कैम कॉल से सावधान रहें. DoT की पोस्ट के मुताबिक ऐसे कॉल्स और मैसेज से सावधान रहे जिसमें स्कैमर्स शेयरहोल्डर्स को 12 मार्च से पहले इंडियन स्टॉक को बेचने के लिए कहते हैं. ये एक तरह का फेक मैसेज है. जिसे बीएसई और एनएसई के नाम पर फैलाए जा रहे हैं. हमेशा सुरक्षित रहें, सतर्क रहें.
कई ऐप ब्लॉक करने के निर्देश
eSim फ्रॉड रोकने के लिए गूगल, एप्पल स्टोर को Airalo और Holafly ऐप ब्लॉक करने के निर्देश दिया था. इसके बाद एक्शन लिया गया. पिछले गुरुवार को इस एडवाइजरी के बाद DoT की कार्रवाई की गई है. अब तक स्वतः संज्ञान लेते हुए करीब 1600 ऐसे लोकल, अंतरराष्ट्रीय नंबर ब्लॉक किए हैं. इसके साथ ही ऐसे नंबर जिनसे धमकी, एक्सटोर्शन की शिकायत मिली है उनकी जांच की जा रही है. टेलिकॉम कंपनियों को भी ऐसे कॉलर और स्पैमर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. टेलिकॉम कंपनियों, ऐप स्टोर को अपने स्तर पर निगरानी और वेरिफिकेशन बढ़ाने को कहा गया है.
09:41 AM IST