म्‍युचुअल फंड कंपनियों ने शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद इस महीने के पहले दो हफ्तों में घरेलू इक्विटी में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश किए. दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने 19,000 करोड़ रुपये इक्विटी बाजार से निकाल लिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और डिपॉजिटरी को प्राप्त हालिया आंकड़ों के मुताबिक भारत की फंड प्रबंधक कंपनियों ने सितबंर में इक्विटी में 11,600 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस दौरान 10,825 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की.

विशेषज्ञों की राय में एफपीआई की बिकवाली से भारतीय इक्विटी बाजार में म्‍युचुअल फंड प्रबंधकों के लिए नये अवसर पैदा हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक फंड प्रबंधकों ने 1-15 अक्टूबर के बीच 11,091 करोड़ रुपये के निवेश किए. दूसरी तरफ एफपीआई ने इक्विटी बाजार से 19,084 करोड़ रुपये निकाले. रुपये में गिरावट और तेल के मूल्यों में तेजी के कारण 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहले पखवाड़े में 3.75 प्रतिशत तक गिर गया.