Merry Christmas 2019: क्रिसमस (Christmas 2019) के मौके पर बुधवार यानि 25 दिसंबर को शेयर बाजार (Share market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) बंद रहेंगे. इसके अलावा फॉरेक्स करेंसी में भी कारोबार नहीं होगा. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. बता दें कि गुरुवार यानी 26 दिसंबर को बाजार में कारोबार होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान बंद हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay stock exchnage) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 181.40 अंक की गिरावट के बाद 41,461.26 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock exchange) का निफ्टी 50.75 अंक की गिरावट के बाद 12,212 के स्तर पर बंद हुआ. 

मंगलवार को तेजी के साथ खुला था बाजार

इसके अलावा मंगलवार को बाजार (Stock Market) तेजी का कारोबार करते हुए खुला था. 50 स्टॉक वाला नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) हरे 12,269 अंक पर खुला था. वहीं, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 41,684 अंक पर खुला था. बैंक निफ्टी (Nifty Bank) भी 32,331 के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया था. 

हरे निशान पर बंद हुए थे ये शेयर्स

इसके अलावा मंगलवार को यस बैंक (Yes Bank), सिप्ला (Cipla), इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), ओएनजीसी (ONGC), हीरो मोटोकॉर्प (Heromoto corp), इंफ्राटेल (Infratel), कोल इंडिया (Coal India) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) के शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे. 

लाल निशान पर बंद हुए थे ये शेयर्स

वहीं बीपीसीएल (BPCL), एचसीएल टेक (HCL Tech), रिलायंस, यूपीएल, गेल, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

5 दिन होता है बाजार में कारोबार

आपको बता दें कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को शेयर बाजार (Indian Share mraket) बंद रहता हैं. घरेलू बाजार में सिर्फ 5 दिन कारोबार होता है. इसके अलावा त्योहारी पर भी बाजार बंद रहता हैं.