बाजार (Share Market) में आज तीसरे भी तेजी देखने को मिली. गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) 115.35 अंक मजबूत होकर 41,673.92 अंक के और निफ्टी (Nifty) 38 अंक चढ़कर 12,259 अंक के नये रिकॉर्ड पर जाकर बंद हुआ. स्टॉक मार्केट (Stock Market) में यह तेजी पिछले तीन दिनों से बनी हुई है. शेयर मार्केट में तेजी का असर कमोडिटी मार्केट में भी देखा जा रहा है. बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 115.35 अंक की तेजी रही और यह 41,673.92 अंक के नये रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 41,719.29 अंक तक पहुंच गया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 38.05 अंक की तेजी के साथ रिकार्ड 12,259.70 अंक पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा कारोबार (Commodity Market) में बेस धातुओं (Base Metal) की कीमतों में तेजी का रुख रहा. हालांकि तांबा (Copper) और जस्ता में मामूली कमजोरी दर्ज की गई. 

निकेल में तेजी

गुरुवार को निकेल (Nickel) की कीमत 6.30 रुपये की तेजी के साथ 1,018 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में, निकेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 6.30 रुपये की तेजी के साथ 1,018 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 3,340 लॉट के लिए कारोबार हुआ. निकेल के जनवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव आठ रुपये या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,017.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 103 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

एल्युमीनियम में मजबूती

वायदा कारोबार में आज एल्युमीनियम (Aluminium) की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 133.85 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स (MCX) में एल्युमीनियम के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे की तेजी के साथ 133.85 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 273 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

तांबा में कमजोरी

आज तांबा (Copper) की कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 442.60 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, तांबा के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1.10 रुपये की गिरावट के साथ 442.60 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया जिसमें 2,723 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार, तांबा के जनवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 90 पैसे या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 447.70 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये जिसमें 111 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जस्ता में गिरावट

वायदा कारोबार में आज जस्ता (Zinc) की कीमत 20 पैसे के नुकसान के साथ 183.30 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर माह में डिलीवरी वाले जस्ता के अनुबंध के भाव 20 पैसे की गिरावट के साथ 183.30 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये जिसमें 2,742 लॉट के लिए कारोबार हुआ.