MCX पर 16 अक्टूबर के लिए ट्रेडिंग समय में हुआ बदलाव, नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगा एक्सचेंज
MCX Trading Time change: ट्रेडिंग समय में यह बदलाव सिर्फ एक दिन के लिए किया गया है. MCX सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा, जिसके चलते समय में बदलाव किया गया है.
MCX Trading Time change Update: MCX पर सोमवार (16 अक्टूबर 2023) के लिए ट्रेडिंग समय में बदलाव किया गया है. सोमवार को सुबह 9 बजे की जगह सुबह 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी. ट्रेडिंग समय में यह बदलाव सिर्फ एक दिन के लिए किया गया है. MCX सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा, जिसके चलते समय में बदलाव किया गया है. मंगलवार से दोबारा से एक्सचेंज में सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी.
16 अक्टूबर से TCS के प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग
कमोडिटी एक्सचेंज MCX 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो जाएगा. अभी MCX में 63 Moons की टेक्नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही है. अब एक्सचेंज की पूरी ट्रेडिंग TCS के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगा. एक्सचेंज ने बताया कि 15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग कंडक्ट की जाएगी. इस ट्रेडिंग सेशन के दौरान पार्टिसिपेंट्स को भाग लेने, सेटअप और कनेक्शन को वैलिडेट किया जाएगा.
MCX टेक्नोलॉजी शिफ्ट समझें
MCX का सितंबर 2014 में 63 Moon के साथ करार हुआ था. यह करार सितंबर 2022 तक के लिए था. सितंबर 2022 के बाद 63 Moon को कई बार एक्सटेंशन मिला. एक्सचेंज ने सितंबर 2021 में TCS को टेक्नोलॉजी पार्टनर के लिए चुना था. MCX को TCS के साथ लागत कम होने की उम्मीद थी.
जुलाई 2023 में 63 Moon के साथ कॉन्ट्रैक्ट फिर 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था. दिसंबर 2023 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था. नए कॉन्ट्रैक्ट में हर तिमाही में 63 Moon को करीब 125 करोड़ का भुगतान हुआ. मार्च तिमाही में करीब 87 करोड़ का किया भुगतान हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें