इंडियन रेलवे की आईआरसीटीसी के आईपीओ से पैसे कमाने वाले निवेशकों को अच्छी तरह से पता है कि किसी भी सरकारी कंपनी का आईपीओ एक ही दिन में शानदार रिटर्न देता है. इसी तरह अब एक और सरकारी कंपनी अपनी पब्लिक इश्यू लॉन्च करने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पनडुब्बी, युद्धपोत और जहाज बनाने वाली सबसे बड़ी सरकारी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने आईपीओ पेश करने के लिए मंजूरी लाने के लिए अगस्त में सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा किए थे. सेबी की तरफ से शिपबिल्डर्स को 13 दिसंबर को टिप्पणी प्राप्त हुई.

किसी भी कंपनी को आईपीओ, एफपीओ और राइट इश्यू लाने के लिए सेबी की ओर से सकारात्मक टिप्पणी की जरूरत होती है.

सेबी में जमा किए दस्तावेज के मुताबिक, सरकार आईपीओ माध्यम से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अपने 2.8 करोड़ शेयर बेचेगी. मझगांव देश में समुद्री जहाज बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है. यह देश की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करती है.

कंपनी को इससे पहले सेबी ने अगस्त, 2018 में भी आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दे दी थी, लेकिन कंपनी उस समय बाजार में शेयर नहीं ला सकी थी. 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में चुनिंदा सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेच कर 1.05 लाख करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

Mazagon Dock Shipbuilders

माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा शिपयार्ड है. यह मुंबई एवं न्हावा यार्ड में पनडुब्बियों, जहाज और युद्धपोत बनाता है. इसकी स्थापना 18वीं शताब्दी में की गई थी. 1934 में यह पब्लिक लिमिटेड कम्पनी बनी और 1960 में भारत सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया. इसके बाद माझगांव डॉक तेजी से बढ़ते हुए भारत में युद्धपोत निर्माण, भारतीय नौसेना, तथा ओएनजीसी के लिए तट संरचना का उत्पादन करते हुए मुख्य युद्धपोत निर्माण यार्ड बना.

EaseMyTrip और Equitas Small Finance Bank भी ला रहा है आईपीओ

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से पहले पिछले हफ्ते ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी (Online travel company) ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने 510 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ईजमायट्रिप के अलावा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) जल्द ही अपना पब्लिक इश्यू (public issue) लाने जा रहा है. इक्विटास एसएफबी ने 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में दस्तावेज जमा कराए हैं. दस्तावेजों में कहा गया है कि आईपीओ के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इक्विटास (Equitas) होल्डिंग्स लिमिटेड (IHL) आठ करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी.