Maruti Suzuki Stock Performance: कार मैन्‍युफैक्‍चरर मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नई हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा को हाल ही में लॉन्‍च किया है. 10.45 लाख से 19.65 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम) के बीच कीमत वाली इस इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार की 57 हजार से ज्‍यादा बुकिंग हो चुकी है. इस लॉन्चिंग के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने मारुति सुजुकी के स्‍टॉक पर इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. उनका मानना है कि ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग से मारुति को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज हाउसेस की मारुति की शेयर पर मिलीजुली राय है. मारु‍ति का शेयर 26 सितंबर 2022 को 8835 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 5 दिन में स्‍टॉक में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है.

Maruti Suziki: क्‍या है ग्‍लोबल ब्रोकरेज की स्‍ट्रैटजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने मारुति सुजुकी पर सेल की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 7374 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रैंड विटारा की बुकिंग 57 हजार से पार जा चुकी है. इसक कीमत टोयोटा हायराइडर से ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस लॉन्चिंग से मारुति के SUV सेगमेंट में कोई खास मार्केट शेयर हासिल करने की उम्‍मीद है. बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा को देखते हुए माना जा रहा है कि मार्केट शेयर में इजाफा हो सकता है. 

नोमुरा (Nomura) ने मारुति पर 'न्‍यूट्रल' की राय बरकरार रखी है. टारगेट पाइस 8970 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की कीमत प्रीमियम है. आने वाले कम्‍प्‍लांयस को ध्‍यान में रखते हुए प्राइसिंग पर कंपनी आक्रामक है. एवरेज फ्यूल इकोनॉमी नॉर्म्‍स को और सख्‍त करने की तैयारी है. FY23/24F में 25%/5% वॉल्‍यूम ग्रोथ और FY23F में मार्केट शेयर बढ़कर 43-44 फीसदी का अनुमान है. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने मारुति सुजुकी पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 9839 रुपये प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रैंड विटारा के दाम ज्‍यादातर अनुमान के मुताबिक ही हैं. कंपनी ने स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड की कीमत टोयोटा हायराइडर के मुकाबले 50 हजार रुपये ज्‍यादा रखी है. जबकि माइल्‍ड हाइब्रिड के दाम 30 रुपये कम हैं. इसके अलावा, मारुति सुजुकी 67 हजार रुपये का इन्‍सेंटिव दे रही है. कंपनी के पास 57 हजार यूनिट्स का मजबूत ऑर्डर बुक है. वहीं, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने मारुति सुजुकी पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 9688 रुपये रखा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)