एमपीसी मिनट्स पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2019 में ब्याज दरें और दो बार घट सकती हैं. उनका मानना है कि इस दौरान करीब आधा फीसदी दरें घट सकती हैं. साथ ही उनका मानना है कि एमपीसी का फोकस महंगाई के बाद अब ग्रोथ पर शिफ्ट होता दिख रहा है. ग्रोथ पर उनकी चिंताएं जारी हैं. उनका मानना है कि महंगाई पर रिस्क थोड़ा कम होता दिख रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही आज मारुति सुजुकी पर आई रिपोर्ट निगेटिव देखने को मिली हैं. आज यूबीएस समेत अन्य ब्रोकरेज हाउस पहली बार 6000 रुपये के नीचे का लक्ष्य दे रहे हैं. बिकवाली की सलाह है. लक्ष्य 8000 से घटाकर 5800 दे रहे हैं. बीएस-6 से कंपनी को ज्यादा फायदा नहीं होगा. साल 2021 में डीजल कारों को बंद करने की योजना का भी असर है. इसी के चलते ब्रोकरेज हाउस ने लक्ष्य घटा दिया है. 

यूपीएल पर आज डॉएश बैंक की पॉजिटिव रिपोर्ट आती हुई दिखी है. खरीदारी की सलाह है. पिछले दो दिनों में शेयर में काफी गिरावट आई है. डॉएश बैंक ने इस शेयर के लिए लक्ष्य 1050 दिया है. मॉरीशस टैक्स की चिंताओं की वजह से यहां पर गिरावट देखने को मिली है. इसी तरह, टीवीएस मोटर पर सीएलएसए की रिपोर्ट में बिकवली की सलाह है. 360 का लक्ष्य दिया गया है.

मैनेजमेंट को यहां पर वर्ष 2019 के लिए वार्षिक रिपोर्ट को लेकर भरोसा थोड़ा कम होता दिख रहा है. साथ ही वह मानते हैं कि कामकाज मुनाफा बढ़ने के बावजूद वर्ष 2019 में कैश फ्लो पर दबाव था. प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ती हुई दिख रही है. इसलिए वार्षिक रिपोर्ट उनको बहुत ज्यादा नहीं दिख रहा है.

मोर्गन स्टैनली ने गोदरेज प्रॉपर्टीज की रेटिंग को घटाकर अंडरवेट कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद लक्ष्य बढ़ा दिया है. नए प्रोजेक्ट के जुड़ने से कंपनी को जरूर फायदा मिलता दिखता है. मोर्गन स्टैनली ने इस शेयर के लिए लक्ष्य 707 से बढ़ाकर 802 कर दिया है. इसी तरह, फोनिक्स मिल्स के लिए लक्ष्य 700 से बढ़ाकर 850 कर दिया है. साथ ही यूनाइटेड ब्रेवरीज पर सिटी ने अपने लक्ष्य घटा दिए हैं और इसे 1620 से घटाकर 1560 कर दिए हैं.