दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस (coronavirus) का खौफ सोमवार भारतीय बाजारों (Share Market) में देखने को मिला था, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई थी. इस गिरावट के समय में निवेशक बाजार में पैसा लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं. मंगलवार को कई स्टॉक में उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसमें Maruti Suzuki, Karnataka Bank, Adani Gas और NTPC जैसे शेयर्स शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक निवेशक को इन स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखनी है. मंगलवार को इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki

Maruti ने गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया है. सोमवार को कंपनी घोषणा करते हुए बताया कि कीमतों में 4.7 फीसदी का इजाफा हुआ है. लागत में हुए इजाफे का असर कीमतों में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ये स्टॉक आज फोकस में रह सकता है. 

Karnataka Bank

इस शेयर पर भी नजर बनाकर रखें. सोमवार को बोनस इश्यू पर कंपनी को मंजूरी मिल गई है. 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड ने मंजूरी दी है. इसके अलावा QIP के जरिए भी बोर्ड ने रकम जुटाने की मंजूरी दी है. 

Adani Gas

PNGRB की जांच पर कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी ने कहा है कि हमारे ऊपर अभी तक कोई भी पैनाल्टी नहीं लगाई गई है. पहले 400 करोड़ रुपए के जुर्माने की खबरें आ रही थी, लेकिन कंपनी ने इस बात से इनकार कर दिया है. 

Godfrey Philips

ललित मोदी ने हिस्सा बेचेन की खबरों की पुष्टि की है. केके मोदी ग्रुप की सारी  संपत्ति बेची जाएगी. यह शेयर कल भी एक्शन में था और आज भी कहीं न कहीं इस में एक्शन देखने को मिल सकता है. 

IB Ventures 

बायबैक में शेयर टेंडर करने का आखिरी दिन है. बता दें 6.6 करोड़ शेयर का बायबैक किया जाएगा. कंपनी ने 150 रुपए प्रति शेयर पर बायबैक करने की बात कही है. 

NTPC

इसके अलावा निवेशकों को आज NTPC पर भी नजर बनाकर रखनी है. बता दें ये कंपनी सरकार की हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है, जिसका असर इस शेयर पर देखने को मिल सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

DHFL

कंपनी के प्रमोटर को ईडी ने मुंबई में गिरफ्तार किया है. यह कंपनी के प्रमोटर हैं तो इस लिहाज से इस स्टॉक में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है.