Stock Market में ये हैं 20 धमाकेदार कॉल, जानिये कहां होगी कमाई, कहां रखें फोकस
Stock Market: कोरोनावायरस की वजह से जो भी भारतीय कंपनियां चीन से रेवेन्यू जेनरेट करती हैं, उनपर आज असर आता हुआ दिख रहा है.
Stock Market: शेयर बाजार (Stock Market) में हर रोज कुछ न कुछ खास शेयर होते हैं जिनकों लेकर निवेशकों को विशेष फोकस करना होता है. इसमें कुछ शेयर आपकी अच्छी खासी कमाई करा सकते हैं तो कुछ शेयर आपको अपनी स्ट्रैटेजी बदलने का भी संकेत देते हैं. ज़ी बिज़नेस (Zee Business) की रिसर्च टीम ने ऐसे ही 20 शेयर आपके लिए अलग रखें हैं जिसपर आपको विशेष फोकस करना चाहिए. इंट्राडे में आज के 20 धमाकेदार कॉल में सबसे पहले आज बिकवाली की सलाह वाले शेयरों की बात कर लेते हैं.
ऐसे शेयर में सबसे पहले बात करते हैं, भारत फोर्ज (Bharat Forge) की. इसके लिए 448 का टारगेट और 467 का स्टॉप लॉस रख कर चलें. दूसरा बड़ा ऑटो स्टॉक है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जिसके लिए 6350 का टारगेट और 6540 का स्टॉप लॉस रखें. मारुति में सोमवार को जो ब्रेकडाउन हुआ है, उसका असर मंगलवार को भी देखने को मिल सकता है. इसके बाद जूबिलेंट फूड (Jubilant Food) के लिए 1830 का टारगेट और 1884 का स्टॉप लॉस रखें. एसआरएफ के लिए 3920 का टारगेट और 4100 का स्टॉप लॉस रखें. पीरामल एंटरप्राइजेज के लिए 1510 का टारगेट और 1582 का स्टॉप लॉस रखकर चलने की सलाह है.
अब बात खरीदारी वाले कुछ शेयरों की कर लेते हैं. इसमें सबसे पहला नाम है आईओसी. इसके लिए 115 का टारगेट और 109 का स्टॉप लॉस रखें. इसके बाद स्पाइसजेट के लिए 90 का टारगेट और 85 का स्टॉप लॉस रखें. एचएसबीसी ने स्पाइसजेट (Spicejet) की रेटिंग अपग्रेड किया है. शॉर्ट कवरिंग का प्लेयर है ग्लेनमार्क फार्मा, इसके लिए 310 का टारगेट और 297 का स्टॉप लॉस रखें. एचडीएफसी लाइ (HDFC Life) के लिए 580 का टारगेट और 555 का स्टॉप लॉस रखें. हैवल्स सोमवार को कमजोर मार्केट में भी मजबूत था. इसके लिए 645 का टारगेट और 621 का स्टॉप लॉस रखें.
अब बात कोरोनावायरस से प्रभावित होने की आशंका वाले कुछ शेयरों की बात करते हैं जिनकों लेकर बिकवाली की सलाह है. कोरोनावायरस की वजह से जो भी भारतीय कंपनियां चीन से रेवेन्यू जेनरेट करती हैं, उनपर आज असर आता हुआ दिख रहा है. इसमें टेक महिंद्रा ऑपको शॉर्ट करके चलना है. इसके लिए 800 का टारगेट और 835 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
मदरसन सुमी के लिए 110 का टारगेट और 117 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के लिए 1195 का टारगेट और 1245 का स्टॉप लॉस रखें. इसी तरह टीवीएस मोटर के लिए 425 का टारगेट और 442 का स्टॉप लॉस रखकर चलें. बोश के लिए 13700 का टारगेट और 14250 का स्टॉप लॉस रखें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, अपोलो टायर्स और एक्सिस बैंक के शेयर के लिए बिकवाली की सलाह है. एचडीएफसी बैंक के लिए 1180 का टारगेट और 1230 का स्टॉप लॉस रखें. अपोलो टायर्स के लिए 147 का टारगेट और 156 का स्टॉप लॉस रखें. एक्सिस बैंक के लिए 710 का टारगेट और 735 का स्टॉप लॉस रखें. इसके अलावा ग्रासिम के लिए खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 740 का टारगेट और 717 का स्टॉप लॉस रखें. खरीदारी की सलाह वाला एक और शेयर है कैमलिन फिन साइंस. इसके लिए 70 का टारगेट और 66 का स्टॉप लॉस रखें.