Ashish Kacholia: इस दमदार कंपनी में एक्सपर्ट ने फिर खरीदे 10 लाख शेयर, एक साल में दे चुका है 123% रिटर्न
Ashish Kacholia:आशीष कचोलिया ने फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड के 10 लाख शेयर खरीदे हैं और अपनी हिस्सेदारी को 1 फीसदी से बढ़ाकर 1.84 फीसदी कर दिया है.
Ashish Kacholia Portfolio: बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने एक बार फिर फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. हाल ही में आशीष कचोलिया ने फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड के 10 लाख शेयर खरीदे हैं और अपनी हिस्सेदारी को 1 फीसदी से बढ़ाकर 1.84 फीसदी कर दिया है. बता दें कि साल 2022 की शुरुआत में मार्केट के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी फिनोटेक्स केमिकल लिमिटेड में 1 फीसदी हिस्सेदारी (10,42,534 शेयर) खरीदे थे. लेकिन पिछले हफ्ते निवेशक ने इस कंपनी के 10 लाख शेयर फिर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 1.84 फीसदी तक बढ़ा दी है. कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.
पिछले 52 हफ्ते में कितना चढ़ा शेयर
पिछले 52 हफ्तों में ये शेयर 56.60 रुपए से बढ़कर 178.00 रुपए हो गया है. वहीं दिसंबर 2021 में कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट सेल्स 105.07 करोड़ रुपए रही. जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट सेल्स (consolidated Net Sales) 58.35 करोड़ रुपए रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Fineotex Chemicals: 1 साल में 123% की तेजी
फिनोटेक्स केमिकल्स एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. इस शेयर ने बीते एक साल में 123.64 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल की रिटर्न की बात करें तो ये शेयर निवेशकों को 348.96 फीसदी तक की रिटर्न दिला चुका है.
आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में 34 शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 14 फरवरी को नेटवर्थ 1786.8 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)