बजट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 62 अंक उछला
बजट के बाद बाजार में अच्छी खरीदारी हुई है. सोमवार को शेयर बाजार पहले लाल निशान में खुले थे, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE sensex) 136 अंकों की तेजी के बाद 39872 के स्तर पर बंद हुआ है.
बजट के बाद बाजार में अच्छी खरीदारी हुई है. सोमवार को शेयर बाजार पहले लाल निशान में खुले थे, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE sensex) 136 अंकों की तेजी के बाद 39872 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty 50) 62 अंकों की बढ़त के बाद 11724 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank nifty) भी 228 अंकों की बढ़त के बाद 30049 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
पेंट शेयरों में आई तेजी
बजट के अगले कारोबारी दिन बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. पेंट शेयरों में आज अच्छी खरीदारी रही है. इसके अलावा मेटल, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में भी निवेशकों ने पैसा लगाया है.
हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स (Asian paints), नेस्ले इंडिया (Nestle India), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), ब्रिटानिया (Britannia), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल (BPCL), टाटा स्टील (Tata Steel), भारती एयरटेल (Bharti airtel) और कोल इंडिया (Coal India) के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, इंफ्राटेल, यस बैंक, आईटीसी, गेल, टीसीएस, हीरोमोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और एसबीआई के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
हरे निशान पर बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स मिलेजुले कारोबार में बंद हुए हैं. बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 11.93 अंकों की तेजी के साथ 14356.63 के स्तर पर बंद हुए हैं. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 161.29 अंकों की तेजी के साथ 15280.94 के स्तर पर बंद हुए है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 182.70 अंकों की बढ़त के बाद 17703.20 के स्तर पर बंद हुए हैं.