Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार खरीदारी के संकेत हैं. ग्लोबल और घरेल दोनों संकेत पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली तक गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी और बढ़ेगी. आज बड़े गैप से खुलने पर हल्की गिरावट आए तो निवेशकों को पहले सपोर्ट लेवल पर ही खरीदारी की राय है. साथ ही मार्केट गुरु ने SBI के नतीजों का एनलिसिस किया और शेयर पर ट्रेड की स्ट्रैटेजी दी.  

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत मजबूत

- FIIs की बिकवाली धीमी, खरीदारी लौटने के संकेत

- दिवाली की ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें

- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ेगी

- बड़े गैप से खुलने पर हल्की गिरावट आए तो पहले सपोर्ट लेवल पर ही खरीदें

- निफ्टी 19135-19235 और बैंक निफ्टी 43000-43150 पर मजबूत सपोर्ट

- रिकवरी में निफ्टी 19450-19550 और बैंक निफ्टी 43875-44050 तक जाने की संभावना

आज के लिए अहम संकेत

Global: पॉजिटिव

FII: पॉजिटिव

DII: पॉजिटिव

F&O: पॉजिटिव

Sentiment: पॉजिटिव

Trend: न्यूट्रल

निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट

Nifty 19225-19275 Support zone, Below that 19125-19175 Strong Buy zone

Nifty 19340-19385 Higher zone, Above that 19435-19485 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट

Bank Nifty 43225-43325 Support zone, Below that 43025-43150 Strong Buy zone

Bank Nifty 43725-43875 Higher zone, Above that 43950-44050 Profit booking zone

FII Long Position at 18% Vs 16%

Nifty PCR at 0.96 Vs 1.01

Bank Nifty PCR at 1.01 Vs 0.86

INDIA VIX down by 2% at 10.88

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 19200 n Closing SL 19125

Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 19300

Bank Nifty Intraday n Closing SL 43550

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty: 

SL 19200, Tgt 19275, 19340, 19365, 19385, 19435, 19465, 19485

Aggressive Traders Sell Nifty in 19385-19485 range:

Strict SL 19550 Tgt 19365, 19340, 19275, 19250, 19215

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty:

SL 43200 Tgt 43550, 43725, 43875, 43950, 44000, 44050

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43725-43875 range:

Strict SL 44050 Tgt 43550, 43425, 43325, 43275, 43225

F&O Ban Update

Already In Ban: GNFC

New In Ban: Nil

Out Of Ban: Nil

Result Review: SBI

  • Q2 में दमदार प्रदर्शन
  • असेट क्वालिटी में सुधार दिखा
  • मैनेजमेंस को सभी सेगमेंट में 14% ग्रोथ का भरोसा़
  • लेकिन आने वाली तिमाहियों में मार्जिन घटने की आशंका
  • वेज बदलाव के लिए बड़ी प्रोविजनिंग
  • बड़े गैप से खुले तो खरीदने से बचें, बल्कि प्रॉफिट बुक करें