BIG TRENDS WITH AS: शेयर बाजार में चुनाव के 6 महीने पहले और बाद कैसा ट्रेंड देखने को मिलेगा. निवेशक बाजार का ट्रेंड कैसे पकड़े और चुनाव को लेकर बाजार का सबसे बड़ा डर क्‍या है? ज़ी बिज़नेस की खास सीरीज BIG TRENDS WITH AS में अतुल सूरी CEO, मैराथन ट्रेंड्स-PMS के साथ जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की खास चर्चा में इन सभी सवालों के जवाब होंगे. यह खास चर्चा जी बिजनेस पर आज (29 नवंबर) सुबह 11 बजे होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की खास सीरीज में एक्‍सपर्ट के साथ फायदे के लिए मार्केट ट्रेंड पकड़ने की सलाह होगी. इसमें चुनाव के 6 महीने पहले और 6 महीने बाद बाजार कैसा रहता है, इसका एनॉलसिस होगा. चुनाव को लेकर क्या है बाजार का सबसे बड़ा डर? इसका जवाब होगा. 

समझिये बाजार और चुनाव का नाता

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी एक्‍सपर्ट के साथ यह डिकोड करेंगे कि बाजार और चुनाव का नाता कितना गहरा है? शुरुआत में ही कैसे पकड़ें बाजार का ट्रेंड? 25 साल के चुनावी आंकड़ों का विश्लेषण भी होगा. पिछले 5 लोकसभा चुनावों में बाजार कैसा रहा, इसकी चर्चा होगी. इलेक्शन को लेकर मार्केट की सोच क्या है?

कैसे तय होता है FIIs का निवेश? इसके अलावा हर महीने बाजार से जुड़ा एक नया ट्रेंड मिलेगा, बाजार के ट्रेंड पर सटीक रिसर्च और सटीक रिसर्च के आंकड़ों से बनेगा पैसा? इन तमाम बातों पर खास सीरीज में विस्‍तार से चर्चा होगी.