आज रक्षा बंधन का त्‍योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने भी सोशल मीडिया पर एक रक्षा बंधन की तस्‍वीरों के साथ एक पोस्‍ट शेयर किया है. साथ ही इस पोस्‍ट में यूजर्स से मजेदार अंदाज में पूछा है कि इस बार रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन को क्‍या गिफ्ट देंगे. उनकी इस पोस्‍ट पर यूजर्स ने शेयर के अंदाज में तमाम फनी कमेंट्स किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि मार्केट गुरू ने अपनी पोस्‍ट में क्‍या लिखा.

जानिए क्‍या लिखा है मार्केट गुरू ने

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर अनिल सिंघवी ने लिखा है- 'आइए आज भाई-बहन के Caring & Sharing रिश्ते का त्यौहार "शेयर-बंधन" मनाते हैं. आप अपनी बहन को क्या Gift देंगे? जैसे- घड़ी-ज्वेलरी के लिए Titan, कपड़ों के लिए ABFRL, स्कूटी के लिए TVS. शेयर के अंदाज में अपना बताइए, अपना गिफ्ट.' मार्केट गुरू के इस पोस्‍ट के बाद यूजर्स तमाम मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा है सुबह नाश्‍ते के लिए #Britannia

Shreyans Dugar नाम के यूजर ने लिखा-

Chocolate-Nestle

Hygiene & Health Care- Procter & Gamble

Financial services - Paytm

Makeup -Nykaa

Vacation - Indian Hotels

Food - Zomato

Snacks - Bikaji Foods

Fashion - Trent (Zudio)

I think these are the best companies to give gifts to your loved ones on this occasion ☺️

एक अन्‍य यूजर ने लिखा है- #BEL का पहला लक्ष्य 150 ₹ की जगह 151 ₹ होना चाहिए, क्योंकि यह  लिफाफा लेवल है.

मोहित कपूर नाम के यूजर ने लिखा है- I feel sister use to say tum jii Hazaro saal So I prefer giving Jio financial services share as a gift.