शेयर मार्केट में बीते हफ्ते आईटी सेक्टर में बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला था. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान Nifty IT में खरीदारी देखने को मिली थी, जबकि आईटी सेक्टर की कई कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर नहीं आए थे लेकिन उसके बाद भी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों और ट्रेडर्स को एक ध्यान देने और याद रखने वाली बात बताई है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि किसी भी स्टॉक या सेक्टर में बॉटम (Bottom) बनने का पहला संकेत तब होता है, जब खराब खबर या खराब नतीजों पर भी शेयर में खरीदारी का मौका मिल रहा है. अनिल सिंघवी ने बताया कि बीते हफ्ते पहली बार IT सेक्टर में ये देखने को मिला है कि खराब नतीजों के बाद भी वहां खरीदारी हो रही है. अनिल सिंघवी ने बताया कि बीते 1.5-2 साल में पहली बार ये हुआ है कि खराब नतीजों के बाद भी सेक्टर में खरीदारी हो रही है. 

IT सेक्टर में एवरेजिंग करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बीते हफ्ते TCS, Wipro और HCL Tech के नतीजे आए लेकिन इन तीनों के तिमाही नतीजे इतने अच्छे नहीं आए थे कि यहां खरीदारी देखने को मिले. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी है कि IT सेक्टर में बिकवाली बिल्कुल नहीं करनी है. उन्होंने आगे कहा कि यहां से IT सेक्टर, निफ्टी को और भी ज्यादा परफॉर्म करेगा और आगे लेकर जाएगा. 

IT शेयरों में बिकवाली ना करें

अनिल सिंघवी ने कहा कि IT सेक्टर में बिकवाली नहीं करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर के अच्छे स्टॉक्स ले सकते हैं. अनिल सिंघवी ने IT सेक्टर में खरीदारी करने के 2 तरीके दिए हैं. पहला ये कि Nifty के 7 आईटी शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं, चाहे जैसे भी नतीजे आएं और दूसरा, आईटी सेक्टर के एक झटका दे सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस तेजी के बाद जब पहली बार बिकवाली आएगी तो उस समय एवरेजिंग करना है. 

IT सेक्टर में आएगी गिरावट!

अनिल सिंघवी ने कहा कि IT शेयरों में टुकड़ों में खरीदारी कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर में एक बार जरूर गिरावट आएगी. लेकिन वहां निवेशकों को और खरीदारी करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी शेयरों पर नतीजों के बाद खरीदारी का रुझान बनाएं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें