Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी लेकिन बाद में बाजार में गिरावट देखने को मिली. हालांकि स्वदेशी INS विक्रांत (INS Vikrant) के नौसेना में शामिल होने के बाद डिफेंस सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह (Stock to Buy) दी है. 

संदीप जैन को पसंद आया ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने जिस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है वो है Tamilnadu Petroproducts Limited. इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और निवेशक यहां पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट की नजरों में ये शेयर फंडामेंटल्स के आधार पर काफी सस्ता है.

 

कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1984 से काम कर रही है. ये कंपनी पेट्रो प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. एक्सपर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कंपनी 6 के पीई मल्टीपल पर सस्ते वैल्यूएशन के साथ काम करती है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3 फीसदी है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है. पिछले 5 साल में इस कंपनी की प्रॉफिट की CAGR 36 फीसदी है. 

Tamilnadu Petroproducts Limited - Buy

  • CMP - 106
  • Target - 120/125

एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर अपने हाई लेवल से करेक्ट हो चुका है और अब 106 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अच्छी खासी है और विदेशी और घरेलू निवेशक मिलाकर कंपनी में इनकी 10 फीसदी की हिस्सेदारी है.